राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे, चक्रवाती तूफान का असर तेज

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, तेज हवा से कई जगह पेड़-पोल गिरे, चक्रवाती तूफान का असर तेज

Jaipur. अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात से होता हुआ शुक्रवार (16 जून) को राजस्थान पहुंच गया है। बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। जालोर में शुक्रवार (16 जून) सुबह तक 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।। इधर, जैसलमेर में भी आंधी-बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं के कारण पेड़ और पोल गिर गए। वहीं अरावली की पहाड़ियों के सबसे ऊंचे शहर मांउट आबू में मूसलाधार बारिश हो रही है। यह यहां करीब डेढ़ घंटे से जारी है।



तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट किया गया जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 मिमी यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अुनसार राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को एक्टिव रहेगा।



चक्रवाती तूफान का असर हुआ तेज



अरावली की पहाड़ियों के सबसे ऊंचे शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जो करीब डेढ़ घंटे से जारी है। मूसलाधार बारिश के साथ-साथ शहर में तेज हवाएं चल रही हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर विद्युत आपूर्ति की बंद कर दी है।



ये भी पढ़ें...






बॉर्डर के पांच गांव से 5000 लोगों को किया शिफ्ट



बाड़मेर कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। गुजरात बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।



जोधपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, दो दिन के लिए ट्रेन रद्द



मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है।



12 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा तूफान



गुजरात तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। देर शाम या रात तक यह डिप्रेशन के रूप में और कमजोर हो जाएगा।



बाड़मेर और जालोर में अतिभारी बारिश की आशंका



16 जून को प्रदेश के 9 जिले (बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर) में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200 मिमी (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक वर्षा होने का अनुमान है।



17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।



18 जून को अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली बारिश होने की संभावना है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज weather news मौसम समाचार Biparjoy reaches Rajasthan strong winds and rain in Rajasthan red alert in Barmer and Jalore बिपरजॉय राजस्थान पहुंचा राजस्थान में तेज हवाएं और बारिश बाड़मेर और जालोर में रेड अलर्ट