मध्य प्रदेश में बीजेपी का मिशन 29, 4 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त, देखें लिस्ट

author-image
Vikram Jain
New Update
मध्य प्रदेश में बीजेपी का मिशन 29, 4 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त, देखें लिस्ट

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी ने लोकसभा के लिए मिशन 29 के नाम से अभियान चलाया है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जिला स्तर के संगठन में बदलाव जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 4 जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।

4 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां

लोकसभा की पूरी सीट जीतने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 4 जिला अध्यक्षों को बदलते हुए नए अध्यक्ष नियुक्त किए है। बालाघाट से रामकिशोर कावरे और बुरहानपुर से मनोज माने को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं रतलाम से प्रदीप उपाध्याय को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी ने छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम को जिला अध्यक्ष बनाया है।

WhatsApp Image 2024-01-26 at 20.41.29.jpeg

भगवान दास सबनानी ने सभी को दी बधाई

बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए सभी को बधाई दी है। महामंत्री ने बताया कि चारों जिला अध्यक्षों को नियुक्ति दी गई है। बता दे कि बीजेपी ने कुछ दिन पहले नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा समेत बड़वानी जिले के लिए अध्यक्ष नियुक्त किए थे।

भोपाल न्यूज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा MP BJP एमपी बीजेपी Bhopal News 4 जिलों में बीजेपी जिला अध्यक्ष नियुक्त एमपी में बीजेपी मिशन 29 BJP state president VD Sharma BJP District President appointed in 4 districts BJP Mission 29 in MP