BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी ने लोकसभा के लिए मिशन 29 के नाम से अभियान चलाया है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जिला स्तर के संगठन में बदलाव जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 4 जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
4 जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां
लोकसभा की पूरी सीट जीतने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 4 जिला अध्यक्षों को बदलते हुए नए अध्यक्ष नियुक्त किए है। बालाघाट से रामकिशोर कावरे और बुरहानपुर से मनोज माने को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं रतलाम से प्रदीप उपाध्याय को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी ने छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम को जिला अध्यक्ष बनाया है।
भगवान दास सबनानी ने सभी को दी बधाई
बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए सभी को बधाई दी है। महामंत्री ने बताया कि चारों जिला अध्यक्षों को नियुक्ति दी गई है। बता दे कि बीजेपी ने कुछ दिन पहले नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा समेत बड़वानी जिले के लिए अध्यक्ष नियुक्त किए थे।