JAIPUR. लोकसभा चुनाव में पिछले दो बार की तरह इस बार भी सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के 46 बड़े नेताओं ने शुक्रवार को लगभग 6 घंटे तक चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और विधानसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन वाली 84 सीटों पर पूरा फोकस रखने की रणनीति बनाई। इसी क्रम में पार्टी के नेता आज प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी के अग्रिम संगठनों के साथ बैठक करेंगे और इस रणनीति को निचले स्तर तक ले जाने के लिए योजना तय करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार फिर पार्टी प्रदेश सत्ता में है और पार्टी की कोशिश यही है कि पिछले दो चुनाव का प्रदर्शन एक बार फिर दोहराया जाए। हालांकि इस बार पार्टी को चुनौती कुछ ज्यादा गंभीर दिख रही है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी एक आसान जीत की उम्मीद कर रही थी। लेकिन मप्र और छत्तीसगढ़ के मुकाबले यहां पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पार्टी ने 115 सीट जीतकर आरामदायक बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन चुनाव के तुरंत बाद करणपुर सीट पर हुए चुनाव में मंत्री बनाए जाने के बावजूद मिली हार ने पार्टी को चिंता में डाल दिया है।
84 विधानसभा सीटों पर रहेगी पार्टी की फोकस
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को जयपुर के एक निजी रिसोर्ट में लगभग 6 घंटे तक चली पार्टी की चुनिंदा बड़े नेताओं की बैठक में सबसे ज्यादा फोकस इसी बात पर रहा की जिन 84 विधानसभा सीटों पर पार्टी को हार मिली है, उन पर सबसे ज्यादा फोकस रखा जाए। इसके साथ ही जिन सीटों पर पार्टी ज्यादा मार्जिन से नहीं जीत पाई है वहां भी पार्टी को पूरी तरह से सक्रिय होना होगा।
मोदीमय माहौल किया जाएगा
बैठक में लोक सभा से संबंधित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई और विकसित भारत संकल्प यात्रा को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में लोकसभा चुनावों तक प्रदेश में मोदीमय माहौल तैयार करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सभी नेताओं को निर्देश दिए गए कि लोकसभा चुनाव तक प्रदेश में मोदी लहर चलानी हैं। इसकी शुरुआत 14 जनवरी से शुरू होने वाले पखवाड़े से करनी है। बता दें कि 14 से 21 जनवरी तक बीजेपी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगी। इसे सफल बनाने के सभी को निर्देश दिए गए है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद इसे आगे लेकर जाना हैं। 27 जनवरी से 27 मार्च तक राममंदिर दर्शन का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर लोकसभा सीटों से 20 हजार से अधिक लोगों को मंदिर दर्शन का लक्ष्य रखा गया है।
आज फिर बैठकें
इसी क्रम में आज बीजेपी की दो बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी। पहली बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें सभी मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अयोध्या राम मंदिर दर्शन और केंद्र सरकार की योजना के जरिए कैसे माहौल खड़ा किया जाए, इसको लेकर संदेश दिया जाएगा।