भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी को भारी पड़ सकती है बयानबाजी, अल्पसंख्यक आयोग का सीएस को नोटिस, 21 दिनों में मांगा जवाब

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी को भारी पड़ सकती है बयानबाजी,  अल्पसंख्यक आयोग का सीएस को नोटिस, 21 दिनों में मांगा जवाब

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव दरवाजे की दहलीज तक आ चुके हैं, बीजेपी विधानसभा चुनाव में अपने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। उधर बीजेपी द्वारा घोषित एक प्रत्याशी आलोक शर्मा की बयानबाजी उन पर भारी पड़ सकती है। शर्मा ने एक सभा में मुसलमानों से मतदान करने नहीं जाने का बयान दिया था। जिस पर अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटिस जारी किया है और 21 दिनों में जवाब पेश करने कहा है।




publive-image

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस




यह बोले थे आलोक शर्मा



बीते दिनों रतलाम जिले के जावरा में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने कहा था कि बीजेपी को मुस्लिम समाज वोट नहीं देता, इसलिए अच्छा होगा कि वे वोट डालने ही न जाएं। बयान देने के बाद आलोक शर्मा को अपनी गलती का एहसास भी हो गया था इसलिए उन्होंने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से कैमरे बंद करने भी कह दिया था। बाद में इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और विपक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।



ये खबर भी पढ़िए..



 शिवशक्ति पॉइंट पर नहीं थम रही बयानबाजी, चक्रपाणि बोले- चंद्रमा घोषित हो हिंदू राष्ट्र, अल्वी ने कहा था- हम चांद के मालिक नहीं



कांग्रेस कार्यकर्ता ने लिखी थी चिट्ठी



इस मामले में कांग्रेस के मीडिया सेल के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर सोशल मीडिया में वायरल बीजेपी नेता के बयान पर आपत्ति उठाई थी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने जगह-जगह आलोक शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। 



विपक्ष के तेवर देखते हुए इस मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग हरकत में आया और प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में 21 दिनों के अंदर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएस को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने भी कहा गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



चांद के बाद अब सूरज की ओर जाने की ISRO की तैयारी, सफल हुए तो सूर्य के कई रहस्यों के उठेगा पर्दा, आदित्य L-1 मिशन के बारे में जानिए ?



कई नेताओं पर गिर चुकी है गाज



बता दें कि बीते कई चुनावों में आपत्तिजनक बयान बाजी करने वाले नेताओं और प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग सख्ती का कोड़ा चला चुका है। बीते लोकसभा चुनावों में सपा उम्मीदवार आजम खान, मायावती समेत कई नेताओं पर कुछ समय तक के लिए भाषण देने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं हेटस्पीच के मामलों में कई नेताओं को सजा भी हो चुकी है। ऐसे में आलोक शर्मा की मुश्किलें बढ़ती ही दिखाई दे रही हैं।

 


Statement may be heavy Alok Sharma BJP candidate from Bhopal North Minorities Commission Chief Secretary Iqbal Singh Bais भारी पड़ सकता है बयान आलोक शर्मा भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी अल्पसंख्यक आयोग मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस