राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल को बीजेपी अनुशासन समिति का नोटिस, केंद्रीय मंत्री को भ्रष्टाचारी नेता बताया था

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल को बीजेपी अनुशासन समिति  का नोटिस, केंद्रीय मंत्री को भ्रष्टाचारी नेता बताया था

मनीष गोधा, JAIPUR. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में राजस्थान बीजेपी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा।  हालांकि पार्टी की ओर से इसकी अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। वहीं कैलाश मेघवाल को भी अभी नोटिस नहीं मिला है।



जानकारी मिली, नोटिस नहीं मिला- कैलाश मेघवाल



वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि नोटिस के बारे में मुझे जानकारी मिली है, लेकिन अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ। मेघवाल ने कहा कि नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा। कैलाश मेघवाल ने सोमवार, 28 अगस्त को अर्जुनराम मेघवाल को नंबर वन भ्रष्टाचारी नेता बताया था और कहा था कि वो पीएम को लिखेंगे कि मेघवाल को मंत्री पद से हटाया जाए। 



मेघवाल से 10 दिन में मांगा जवाब



सूत्रों का कहना है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी करते हुए इस बयान पर जवाब भी मांगा है और साथ ही चेतावनी दी है कि आखिरकार क्यों ना उनके खिलाफ पार्टी के अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि मेघवाल को इस नोटिस का 10 दिन में जवाब देना है। कैलाश मेघवाल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते आए हैं। फिर चाहे पार्टी के सत्ता में रहते बयान दिए हों या फिर विपक्ष की भूमिका में। 



कैलाश मेघवाल गहलोत सरकार के सियासी संकट के दौरान भी सरकार के समर्थन में खड़े होते हुए नजर आए थे। मेघवाल ने इस बार अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ बयान बाजी की है।


Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर समाचार केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल Notice to former Assembly Speaker Kailash Meghwal Union Minister Arjunram Meghwal पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल को नोटिस