लोकसभा चुनाव से पहले नए जिलों में बीजेपी का बड़ा दांव, 4 जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति, देखे लिस्ट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले नए जिलों में बीजेपी का बड़ा दांव, 4 जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति, देखे लिस्ट

BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों तेज कर दी है। प्रदेश में 29 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ बीजेपी ने संगठन में बदलाव भी तेज कर दिया है। खाली पदों को भरने की कवायद भी जारी है। बीजेपी ने तीन नए जिले पांढुर्णा, मैहर, मऊगंज समेत चार जिलों में अध्यक्षों की नियुक्त की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की हैं।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

नए जिले मऊगंज से राजेंद्र मिश्रा और पांढुर्णा से वैशाली महाले को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही मैहर की जिम्मेदारी कमलेश सुहाने को सौंपी गई है। बड़वानी में कमल नयन इंगले को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

WhatsApp Image 2024-01-13 at 18.35.29.jpeg

प्रदेश महामंत्री ने दी बधाई

बीजेपी प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने नियुक्ति आदेश जारी करते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाइयां दी हैं। उन्होंने कहा कि चारों नए जिला अध्यक्षों को नियुक्ति दी गई है, लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिहाज से ये नियुक्ति की गई है।

जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों पर दिया ध्यान

बता दें कि तीनों नए जिले पांढुर्णा, मैहर, मऊगंज 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले बनाए गए थे, अभी तक यहां जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हुई थी। चुनाव के बाद से लगातार जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा था। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में जातिगत व क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान रखा गया है। रीवा से अलग होकर बने नए जिले मऊगंज में ब्राह्राण को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। ये जिला ब्राह्मण बाहुल्य है। मऊगंज की जिम्मेदारी राजेंद्र मिश्रा को सौंपी गई है।

महाराष्ट्र से सटे छिंदवाड़ा से अलग होकर बने पांढुर्णा की कमान मराठी की सौंपी गई है। पांढुर्ना में बीजेपी ने वैशाली महाले को पहला बीजेपी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वैशाली 1998 से लगातार बीजेपी में सक्रिय हैं। वर्तमान में महिला मोर्चा की कार्यकारिणी में शामिल की गई हैं तो पहले प्रदेश संगठन में उन्हें स्थान दिया गया था। अब उन्हें पांढुर्ना के बीजेपी संगठन की कमान दी गई है, जिससे उनके समर्थक काफी खुश नजर आ रहे हैं।

मैहर में संगठन के पहले मुखिया की नियुक्ति

सतना से अलग होकर बने मैहर जिले की कमान कमलेश सुहाने को सौंपी गई है। 55 वर्षीय कमलेश सुहाने सतना बीजेपी संगठन में महामंत्री और कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। सुहाने इसके अलावा भी बीजेपी संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्हें कुशल संगठक माना जाता है। सतना से अलग हो कर मैहर के जिला बनने के बाद बीजेपी संगठन का भी सतना से अलग होना तय था। सुहाने को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना भी प्रबल थी।

बीजेपी ने बड़वानी में जिला अध्यक्ष ओम सोनी को हटाकर कमल नयन इंगले को जिम्मेदारी सौंपी है। बड़वानी जिले में विधानसभा की चार सीट में से तीन सीट हारने के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है. कमल नयन को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान खरगोन विधानसभा का प्रभारी भी बनाया था।


Bhopal News भोपाल न्यूज BJP District President appointed in MP Mauganj BJP District President Rajendra Mishra Pandhurna BJP District President Vaishali Mahale MP BJP's decision एमपी में बीजेपी जिलाध्यक्ष नियुक्त मऊगंज बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा पांढुर्णा बीजेपी जिला अध्यक्ष वैशाली महाले एमपी बीजेपी का फैसला