4 राज्यों के 200 विधायक राजस्थान बीजेपी को देंगे फीडबैक, 19 को होगी ट्रेनिंग, 7 दिन प्रदेश में रहेंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
4 राज्यों के 200 विधायक राजस्थान बीजेपी को देंगे फीडबैक, 19 को होगी ट्रेनिंग, 7 दिन प्रदेश में रहेंगे

मनीष गोधा, JAIPUR.  चुनाव के लिए संगठन की जमीनी और वास्तविक स्थिति का पता करने के लिए बीजेपी इस बार चुनाव वाले राज्यों में नया प्रयास कर रही है। इसके तहत दूसरे राज्यों के विधायकों को चुनाव वाले राज्यों में लाकर फीडबैक एक्सरसाइज की जा रही है। इसी के तहत राजस्थान की सभी 200 सीटों के लिए राजस्थान के निकटवर्ती राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 200 विधायकों को 7 दिन के लिए राजस्थान बुलाया जा रहा है।



विधायकों को 1 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी



विधायक आजकल में जयपुर में पहुंचने लगेंगे। यहां आने के बाद 19 अगस्त को इनकी 1 दिन की ट्रेनिंग होगी और इसके बाद 20 से 27 अगस्त तक ये सभी विधायक उन्हें आवंटित विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है ये विधायक संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन और उनकी सक्रियता का आकलन करेंगे। इसके साथ ही उस सीट पर पार्टी की मौजूदा स्थिति, विधायक है तो उसके बारे में फीडबैक, नहीं है तो कांग्रेस या जिस भी पार्टी का विधायक है, उसकी मौजूदा स्थिति आदि के बारे में फीडबैक देंगे। ये फीडबैक सीधे पार्टी आलाकमान के पास जाएगा और इनकी रिपोर्ट के आधार पर आलाकमान सीटवार अलग-अलग रणनीति तैयार कराएगा।



चुनावी रणनीति के माहिर विधायक हो सकते हैं उम्मीदवार



बताया जा रहा है कि दूसरे प्रदेशों के विधायकों के चयन में भी ऐसे विधायकों को चुना गया है जो चुनावी रणनीति के माहिर माने जाते हैं। इसके साथ ही ये विधायक चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों का फीडबैक भी ले सकते हैं। हालांकि, इस बारे में स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। विधायकों को स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेना है, बल्कि अपने स्तर पर सारी व्यवस्थाओं को देखना है और पूरी तरह से स्वतंत्र रिपोर्ट तैयार करनी है।



विपक्षी दल की सीटों के लिए बीजेपी की अलग रणनीति



सूत्रों का कहना है कि जिन सीटों पर कांग्रेस और अन्य दलों का कब्जा है, उनके लिए बीजेपी अलग रणनीति पर काम कर रही है। इन सीटों पर भेजे जाने वाले विधायकों को अपनी रिपोर्ट में बताना होगा कि जीत के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए ? खासकर मौजूदा विधायक की ताकत और कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी। इनकी रिपोर्ट में ये भी शामिल होगा कि कौन से मुद्दों को उठाया जाए, जिससे बीजेपी ये सीट जीत सके।



केन्द्रीय टीम माह अंत तक आ जाएगी जयपुर



इन विधायकों के दौरे के बाद पार्टी की केंद्रीय टीम इस माह के अंत तक जयपुर आ जाएगी। इस टीम में करीब 40-50 सदस्य होंगे जो चुनावी रणनीति के हिसाब से अलग-अलग फील्ड का काम देखेंगे और चुनावी रणनीति को अंजाम देंगे। चुनाव की कमान लगभग इसी टीम के पास रहेगी।


Rajasthan BJP Election BJP Feedback in Rajasthan Election Rajasthan 200 seats discussed 1 day training to MLAs in Jaipur राजस्थान बीजेपी चुनाव राजस्थान चुनाव में बीजेपी फीडबैक राजस्थान 200 सीटों पर चर्चा जयपुर में विधायकों को 1 दिन की ट्रेनिंग
Advertisment