BHOPAL. क्या आपके पास भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट आई है, तो उसकी सच्चाई जान लीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये लिस्ट फर्जी है। द सूत्र ने जब इसकी पड़ताल की तो ये फर्जी साबित हुई। बीजेपी ने ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
MP बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये लिस्ट नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट में 4 प्रत्याशियों के नाम हैं। महू से डॉ. निशांत खरे, भगवानपुरा से गजेंद्र उमरावसिंह पटेल, धार से उषा ठाकुर और मनावर से शिवराम गोपाल कन्नौज। मध्यप्रदेश बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये लिस्ट नहीं है। जब बीजेपी ने पहली, दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की थी तो लिस्ट ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने अपनी ही पार्टी के मनोज बागरी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
द सूत्र की पड़ताल में कैसे फर्जी साबित हुई ये लिस्ट
पहले लाल घेरे में चार लिखा हुआ है उसका फॉन्ट दूसरे फॉन्ट से अलग है। इसे एडिट किया गया है।
दूसरे लाल घेरे में तृतीय सूची लिखा हुआ है, जब बीजेपी ने अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को टिकट दिया था तब तृतीय सूची जारी की थी। अब अगर बीजेपी लिस्ट जारी करती तो तृतीय नहीं चतुर्थ सूची लिखा रहता।
तीसरे लाल घेरे में टेबल की लाइन मुख्य लाइन से मैच नहीं कर रही है, हल्की साइड से टूट रही है, इसे एडिट करके यहां चिपकाया गया है।