छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

author-image
Vikram Jain
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने की लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने नेताओं के बीच जिम्मेदारियां बांटी है। प्रदेश की 11 सीटों के लिए लोकसभावार प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव आदेश जारी किया है।

चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी

बीजेपी ने कई पुराने नेताओं के साथ नए नेताओं को भी जिम्‍मेदारी दी है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को भी जिम्मेदारी दी गई है। लखन लाल साहू को प्रभारी नियुक्त करते हुए सरगुजा सीट की जिम्मदोरी दी गई। इसी तरह प्रबोध मिंज को रायगढ़, गौरी शंकर अग्रवाल को जांजगीर-चांपा और धरमलाल कौशिक को कोरवा लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सियाराम साहू को बिलासपुर, नारायण चंदेल को राजनांदगांव, चंदूलाल साहू को दुर्ग, संदीप शर्मा को रायपुर और मोतीलाल साहू को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। वहीं महेश जैन को बस्‍तर और अभिषेक सिंह को कांकेर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्‍त किया है।

देखिए पूरी लिस्ट...

WhatsApp Image 2024-01-20 at 17.39.31.jpeg

WhatsApp Image 2024-01-20 at 17.39.31 (1).jpeg









Raipur News रायपुर न्यूज लोकसभा चुनाव 2024 Lok Sabha Elections 2024 Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी Lok Sabha wise in-charge of BJP appointed BJP State President Kiran Dev Singh बीजेपी के लोकसभावार प्रभारी नियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह