BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही मिलेगा टिकट, पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर दी जानकारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही मिलेगा टिकट, पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर दी जानकारी

RAIPUR. इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दल भी जीत के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 17, 18 या फिर 19 अगस्त को रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की सभा रायगढ़ के कोडातराई एयरपोर्ट में होगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर BJP नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।   



प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने लिया तैयारियों का जायजा



दो दिन से रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे बीजेपी प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को रायगढ़ में प्रस्तावित पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली। ओम माथुर ने पीएम मोदी की सभा के लिए प्रस्तावित कोडातराई एयरपोर्ट का जायजा भी लिया और तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, IAS अधिकारी पुष्पा साहू को चिकित्सा शिक्षा विभाग का भी प्रभार सौंपा गया



छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनाएगी BJP : ओम माथुर



मीडिया से चर्चा के दौरान ओम माथुर ने कहा कि रायगढ़ में उनका संगठनात्मक दौरा था। इस क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक शेष थी क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मुलाकात भी करनी थी। ऐसे में उन्होने रायगढ़ दौरा तय किया था। उन्होंने कहा कि इसी महीने में पीएम मोदी की रायगढ़ में सभा होने वाली है। वे इसकी तैयारियों को लेकर स्थल चयन के संबंध में जिले के दौरे पर आए थे। माथुर ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को काफी गंभीरता से लेती है। एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारियों में पार्टी लग जाती है। पिछले चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित परिणाम मिले, लेकिन हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि हर बार एक जैसे परिणाम आते हैं। पिछले परिणामों को हमने स्वीकार किया, कार्यकर्ताओं ने भी स्वीकार किया लेकिन इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ में एतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। 



कांग्रेस ने जनता को बरगलाकर जीता चुनाव



ओम माथुर ने कहा कि साढ़े चार सालों में हम काफी आगे निकल चुके हैं। परिस्थितियां बदल चुकी है। कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार चार सालों में छ्त्तीसगढ़ को पिछड़ा किया है, भ्रष्टाचार किया है खाली घोषणा पत्र के माध्यम से, खाली वादे कर चुनावी वंचिका देकर, जनता को बरगलाकर उन्होने चुनाव जीता है। लेकिन अब जनता को महसूस होने लगा है केंद्र से आया पचासों योजनाओं का पैसा रुका हुआ है, जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है। ओम माथुर ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा। जो जीतेगा टिकट उसे ही मिलेगा।



ये खबर भी पढ़ें... 



रायपुर में कांग्रेस की बैठक के बाद बोले दीपक बैज- बीजेपी के पास न राम.. न बजरंगबली, मोदी के दौरे को लेकर भी कसा तंज



पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह



प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम रायगढ़ में होने जा रहा है। 17, 18 या फिर 19 को उनकी सभा होगी। कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है, बड़ा कार्यक्रम होगा बड़ी तैयारियां की जा रही है। 1 लाख से अधिक लोगों का जमावड़ा होगा। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BJP in-charge Om Mathur छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर PM Modi visit to Raigarh पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा PM's meeting will be held at Kodatarai Airport only victorious faces will get tickets कोडातराई एयरपोर्ट में होगी पीएम की सभा जिताऊ चेहरे को ही मिलेगी टिकट