छत्तीसगढ़ में बीजेपी तलाश रही लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर, सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी तलाश रही लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर, सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश


Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर की तलाश में जुट गई है। इसके लिए जगह-जगह इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट भी किया जा रहा है। इन्फ्लूएंशर में बीजेपी हिंदुत्व और राष्ट्रवादी विचारधारा को देख रही है। या ये कहें कि इसमें ऐसे व्यक्तियों को ही जोड़ा जा रहा है जो कि राष्ट्रवादी और हिंदुत्व के प्रेमी हैं। ऐसे लोगों के साथ बैठक करके बीजेपी के इंटरनेट मीडिया के पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से संबंधित आंकड़े उपलब्ध करा रहे हैं। इन इन्फ्लुएंसरों की मदद से बीजेपी अपने एजेंडा और विकास कार्यों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने में लगी हुई है। 




मोदी सरकार के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश



अब तक सरगुजा, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बस्तर, कोरबा, रायगढ़ राजनांदगांव और कांकेर में इस तरह की बैठक आयोजित की जा चुकी है। इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर मीट के प्रदेश प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि अगले चरण में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में इन्फ्लुएंसर में 60 से 50 इन्फ्लुएंसर एकजुट हो रहे हैं। जिनके इंटरनेट मीडिया में हजारों की संख्या में फालोअर्स हैं। गौरतलब है कि इन्फ्लुएंसरों ने देश व समाज में एक बड़ा बदलाव किया है। इनमें सामाजिक, नैतिक, पर्यावरण और राजनीतिक विचारों या मुद्दों के आसपास दृश्यता उत्पन्न करता है। देश में 2014 से पहले और अब इन 9 वर्षों में क्या उपलब्धि रही, कृषि क्षेत्र में बढ़ते एमएसपी की बात हों या 11 करोड़ से ज्यादा परिवार को देशभर में आवास या फिर 9 लाख से अधिक  महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ हो। लगभग सभी विकास की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं।




आज के दौर में अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने का सबसे प्रभावी प्लेटफार्म इंटरनेट मीडिया है। इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर वे लोग होते हैं जो अपनी रणनीति बनाकर कई तरह के कंटेट प्रकाशित करते हैं। इसके चलते इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर उनके फालोवर्स लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें से भाजपा उन लोगों से संपर्क कर रही है जिनके पोस्ट कहीं न कहीं राष्ट्रवाद से प्रेरित हों। ऐसे लोगों को जोड़कर उनके साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।


रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तलाश में BJP is looking for popular influencer Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज CG Vidhansabha Chunav Chhattisgarh News