इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा आज खंडवा से होगी शुरू, न‍ित‍िन गडकरी और श‍िवराज करेंगे रोड शो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा आज खंडवा से होगी शुरू, न‍ित‍िन गडकरी और श‍िवराज करेंगे रोड शो

BHOPAL. एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना ली है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। आज (6 सिंतबर) जन आशीर्वाद यात्रा का पांचवा दिन है। पांचवी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से शुरू होगी।  



केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे शुरुआत



बीजेपी की इंदौर संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा खंडवा से आज (6 सितंबर) को शुरू होगी। शुभारंभ के लिए यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं और 15 छोटी सभा, 30 नुक्कड़ सभा और 55 रथ सभाएं होगी। यात्रा के दौरान 12 रैलियां 42 विधानसभाओं में निकाली जाएंगी। यह यात्रा लगभग 2 हजार किलोमीटर की होगी। 



23 सितंबर को देवास में होगी समाप्त 



यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इंदौर संभाग की आशीर्वाद यात्रा 42 विधानसभाओं से गुजरेगी। 23 सितंबर को देवास जिले के खातेगांव में खत्म होगी। बताया जा रहा है कि इंदौर में तीन बड़ी सभाएं होंगी। आज ये यात्रा खंडवा से शुरू होकर बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर होते हुए देवास तक जाएगी। इन यात्राओं की जिम्मेदारी जयपाल सिंह चावड़ा, मंत्री विजय शाह समेत कई अन्य बड़े नेताओं को दी गई हैं।


केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे शुरुआत मप्र में जोरों पर चुनावी तैयारी जन यात्रा खंडवा से शुरू MP News Union Minister Gadkari start election preparations MP Jan Yatra starts from Khandwa एमपी न्यूज जन आशीर्वाद यात्रा Jan Ashirwad Yatra
Advertisment