हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं! चौधरी बीरेंद्र सिंह बोले- जिसके पास खुद वोट नहीं, वो BJP को क्या वोट दिलाएगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं! चौधरी बीरेंद्र सिंह बोले- जिसके पास खुद वोट नहीं, वो BJP को क्या वोट दिलाएगा

CHANDIGARH. हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन में खींचतान चल रही है। एक तरफ बीजेपी-जेजेपी के नेताओं की तरफ गठबंधन के बीच सब ठीक होने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गठबंधन को लेकर रणनीति भी बनाई जा रही है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात को भी इसी वजह से जोड़कर देखा जा रहा है। करीब सवा घंटे तक मुलाकात चली और माना जा रहा है कि इसमें गठबंधन का मुद्दा अहम रहा है। वहीं उचाना हल्के में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर भी मुलाकात के दौरान चर्चा हुई।



चौधरी बीरेंद्र सिंह ने क्या कहा ?



केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि वो पार्टी को पहले भी राय देते रहे हैं और आगे भी राय देते रहेंगे। कोई मान लेगा तो पार्टी को सोच से ज्यादा फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वोटिंग स्ट्रेंथ काफी मजबूत है जो वोट पहले कांग्रेस के होते थे आज बीजेपी के हैं। राजनीति में हालात हर दिन, सप्ताह और हर महीने बदलते रहते हैं, लेकिन परिणाम अब लोकसभा के चुनाव में आएंगे उसको देखकर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।



चुनाव की रणनीति को लेकर क्या बोले बीरेंद्र सिंह ?



केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग रणनीति बनानी पड़ती है। बीजेपी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने चाहिए, क्योंकि उस समय जो वोट जेजेपी को मिला तब एक समाज बीजेपी को हराना चाहता था। केंद्रीय मंत्री ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि आज उसके पास वोट नहीं है तो बीजेपी को कहां से वोट दिलवाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



अजित पवार ने कल बुलाई NCP की मीटिंग, कहा- सभी सांसद, विधायक और नेता पहुंचें, शरद पवार भी कल ही करेंगे बैठक



11 जुलाई से पहले हो सकता है फैसला



सूत्रों के मुताबिक 11 जुलाई से पहले बीजेपी हाईकमान गठबंधन सहित अन्य मुद्दों पर फैसला कर सकती है। हरियाणा में कई बदलाव हो सकते हैं।


CM Manohar Lal Khattar सीएम मनोहर लाल खट्टर BJP and JJP alliance tussle in alliance Chaudhary Birender Singh बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन गठबंधन में खींचतान चौधरी बीरेंद्र सिंह