सीताराम रघुवंशी, GUNA. मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट ने दो महीने पहले ट्रैफिक नियमों को शक्ति से पालन करवाने के आदेश दिए हैं। जो सात सिंतबर तक लागू रहने हैं। जिसमें बिना नंबर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी हैं। बावजूद इसके शहर में शनिवार, 26 अगस्त को निकाली गई बीजेपी युवा मोर्चा की रैली में सभी ट्रैफिक नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। इतना ही नहीं इन सियासी लोगों को अपने झंडे के सम्मान की भी फिक्र नहीं रही। बाइक रैली में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ही पार्टी के झंडे को उल्टा लहराते हुए पूरे शहर में निकल गए। खबर के साथ लगे फोटो में इसे स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है।
रैली में धरे रह गए ट्रैफिक नियम
यहां बता दें, कोर्ट के निर्देशों के पालन में शहर की ट्रैफिक पुलिस पूरी सिद्दत से आमलोगों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जुर्माना भी वसूल रही है। अब सवाल उठ रहा है, क्या इन सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कोई ट्रैफिक नियम लागू नहीं होते, जो बिना हेलमेट के और नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का बिगाड़ते रहे।
बीजेपी युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली
बीजेपी युवा मोर्चा ने शनिवार को बाइक रैली निकाली। जिसमें उत्तरप्रदेश से आई बीजेपी की विधायक मंजू त्यागी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिसमें कार्यकर्ता बिना हेलमेट और बिना नंबर की गाड़ियों पर रैली निकालते नजर आए। आखिर क्या इन पर राजनीतिक दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं करती है ।
बीजेपी जिला अध्यक्ष सिकरवार ने पार्टी का झंडा उल्टा पकड़ा, माफी मांगी
दूसरी तरफ आज युवा मोर्चा की रैली में बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ही खुद पार्टी का झंडा उल्टा पकड़े हुए नजर आए। आम लोगों को इस बात की खबर लगी तो जिला अध्यक्ष उनके बीच चर्चा का विषय बन गए। इस मामले में जिला अध्यक्ष का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है और कहा, अगर ऐसा हुआ है तो उन्होंने इस पर माफी मांगी।
जिम्मेदार अफसरों ने पल्ला झाड़ा
इस मामले में जब ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा मेरा स्वस्थ ठीक नहीं है और में दो दिन नहीं मिल पाऊंगा। इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी ने भी कुछ कहने से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि मैं अभी थाने में नहीं हूं।