नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एक बार फिर चर्चा में हैं। बीजेपी नेता ने CGPSC के दस्तावेज संबधी टेंडर पर आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने कहा कि लोक सेवा आयोग ने गड़बड़ी छुपाने के लिए टेंडर निकाला है, जिससे दस्तावेज जांच से पहले नष्ट किए जा सकें।
ये विज्ञापन है
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पुरानी रद्दी बेचने के लिए टेंडर जारी किया है। इसमें अनुपयोगी प्रश्नपत्र, ओएमआर, उत्तरपुस्तिका,लिफाफा,खाली कार्टून को विक्रय किया जाएगा। 5 जून से टेंडर भी शुरू हो चुका है। टेंडर का आवेदन 25 जून तक चलेगा। आवेदन जमा करने की शुल्क 500 रुपए निर्धारित की गई है।
बीजेपी नेता ने लगाए आरोप
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन पर आरोप लगाया है। बीजेपी नेता के अनुसार छत्तीसगढ़ पीएसीसी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी हुई है। इसको लेकर प्रदेशभर में आंदोलन हो रहे हैं। छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा संबंधी दस्तावेजों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है। ये नियम के बिलकुल विपरीत है। जांच के पहले दस्तावेज नष्ट करना छात्रों के साथ अन्याय है। परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में आयोग की तरफ से अभी तक कोई पक्ष सामने नहीं आया है।
ये खबर भी पढ़िए....
PSC चीफ को लेकर कहा टार्गेट पूरा करने मिला था पद
गौरीशंकर श्रीवास ने PSC चीफ टामन सोनवानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टार्गेट पूरा करने के लिए कुर्सी पर बैठाया गया था। अगर्व उनका टार्गेट पूरा हो गया है तो मैं उनको बधाई देता हूं। लेकिन प्रदेश के जो छात्र बारह-बारह घंटे पढ़ाई करते हैं, उनके साथ अन्याय करना बिलकुल गलत है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा अब केवल नाम मात्र की ही रह गई है। इसमें कोई पारदर्शिता नहीं रह गई। जब तक प्रदेश के छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता और जांच नहीं हो जाती। तब तक आंदोलन जारी रहेंगे।