भोपाल में बीजेपी नेता ने की पड़ोसी महिला से मारपीट, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में बीजेपी नेता ने की पड़ोसी महिला से मारपीट, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

BHOPAL.  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बीजेपी नेता अपनी पड़ोसी से भिड़ गई। झगड़ा कार पार्किंग को लेकर शुरु हुआ था। इसी बीच भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने वाली दोनों महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। घटना कब ही है यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में है और थाने तक पहुंच गया है।



पार्किंग को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी है



जानकारी के अनुसार काफी दिनों से अवधपुरी में रहने वाले इन पड़ोसियों में गाड़ी पार्किंग को लेकर कहासुनी होती रही है। इसी दौरान गत दिवस मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया। बताते हैं मारपीट करने वाली महिला बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री है और उसी ठसक में बीजेपी की इस पदाधिकारी ने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद पार्टी की भी भद पिट रही है। मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने संबंधित थाने में भी की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।


Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News कार पार्किंग को लेकर विवाद पड़ोसी महिला से झगड़ा भोपाल में बीजेपी नेत्री ने की मारपीट dispute over car parking quarreled with neighbor woman भोपाल समाचार BJP leader in Bhopal assaulted
Advertisment