इंदौर में बीजेपी नेता शेखावत से मिले कांग्रेस विधायक शुक्ला, बोले- बीजेपी में उनकी उपेक्षा हो रही है, कांग्रेस में स्वागत है

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में बीजेपी नेता शेखावत से मिले कांग्रेस विधायक शुक्ला, बोले- बीजेपी में उनकी उपेक्षा हो रही है, कांग्रेस में स्वागत है

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच शनिवार को उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने निवास पर जाकर बधाई दी। हालांकि दोनों ही ओर से इसे पारिवारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन अनौपचारिक तौर पर राजनीतिक बातें भी हुई हैं। मुलाकात करीब आधे घंटे चली।



मुलाकात के बाद शुक्ला ने क्या कहा ?



मुलाकात के बाद संजय शुक्ला ने खुलकर कहा कि शेखावत की बीजेपी में उपेक्षा हो रही है, उनके जैसे कर्मठ व्यक्ति यदि कांग्रेस में आते हैं तो बहुत स्वागत है। वहीं शेखावत ने इसे पारिवारिक मुलाकात मात्र कहा। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर कई लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं और शुक्ला भी इसलिए आए थे।




publive-image

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने शेखावत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं




सोनकर, शुक्ला, सत्तन जैसे नेताओं ने बीजेपी को मजबूत किया



कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को प्रकाश सोनकर, सत्यनारायण सत्तन, मेरे पिता (विष्णु प्रसाद शुक्ला), शेखावत जी जैसे लोगों ने मेहतन से सींचा और मजबूत किया। आज पर्टी में उनके जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है। आज की मुलाकात तो पारिवारिक थी, लेकिन वे कांग्रेस में आते हैं तो स्वागत है।



शेखावत ने मांगा है बदनावर, बड़नगर, देपालपुर से टिकट



शेखावत ने इसके पहले द सूत्र से चर्चा में कहा था कि अभी कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं, लेकिन सारे विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में सारे विकल्प मौजूद हैं और ये सभी को पता है। मैंने पार्टी (बीजेपी) से बदनावर से टिकट मांगा है, साथ ही कहा है कि बड़नगर और देपालपुर में भी आपके पास विकल्प नहीं है। इन दोनों जगह से भी मैं लड़ सकता हूं। अब ये पार्टी को सोचना है कि वो मेरे लिए क्या करेगी ?



कांग्रेस से संपर्क को लेकर क्या बोले शेखावत ?



शेखावत ने कांग्रेस में जाने को लेकर कहा कि मुझसे कई स्थानीय नेता संपर्क में रहते हैं। लगातार आते रहते हैं, लेकिन मैं खुद तो कांग्रेस में आगे बढ़कर टिकट मांगने नहीं जाउंगा? आखिर मैं भी काफी सीनियर लीडर हूं। मैंने कांग्रेस नेताओं को यही कहा है कि पहले वो अपनी टिकट को लेकर तो स्थिति स्पष्ट करें कि उनके हाईकमान मुझे लेकर क्या सोचते हैं? हाईकमान यदि मुझे टिकट नहीं देना चाहेगा तो फिर मैं क्या करूंगा उनसे बात करके या पार्टी में जाकर? इसलिए पहले वे स्थिति स्पष्ट करें। फिर जाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन फिलहाल कांग्रेस में शामिल होने की बात गलत है।



बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने टिकट नहीं दिया तो…



द सूत्र ने उनसे पूछा कि यदि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आपके टिकट के लिए राजी नहीं होती हैं तो क्या विकल्प हैं ? इस पर उन्होंने बेबाकी से कहा कि कोई विकल्प नहीं है, शांति से घर बैठेंगे। क्या मुझ जैसे नेता को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए ? मुझे तो नहीं लगता। देखते हैं अभी तो सभी कयास लगा रहे हैं। जो भी होगा चर्चा कर फैसला लूंगा।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में बाकी 8 सीटों पर अनुभवी या युवा कौन नेता मारेगा बाजी, वर्मा-सोनकर के टिकट से संशय में रणदिवे, जैन और ठाकुर जैसे दावेदार



मनाने के लिए नगर अध्यक्ष रणदिवे, चावड़ा भी आए



बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और IDA चेयमरैन जयपाल सिंह चावड़ा भी शुक्रवार को उन्हें मनाने के लिए आए थे ? इस पर शेखावत ने बताया था कि वे आए थे, लेकिन उन्हें भी वही बात कही जो मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी स्तर पर पहले कही थी। मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैंने विकल्प बता दिए हैं कि पार्टी कहां से लड़वा सकती है। अब ये पार्टी को सोचना है। फिलहाल तो बीजेपी में ही हूं, लेकिन मुझे अपना राजनीतिक भविष्य भी देखना है।


बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत दलबदल की अटकलें कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला BJP leader Bhanwar Singh Shekhawat speculation of defection मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections Congress MLA Sanjay Shukla