BILASPUR. बिलासपुर में बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 9 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले 9 साल में देश ने अलग तरह का नेतृत्व देखा है, इससे पहले कमजोर नेतृत्व था। 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व आया। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर पूछ गए सवाल में कहा कि प्रदेश में 2018 में कांग्रेस के पास भी प्रदेश में कोई चेहरा नहीं था, समय आने पर प्रदेश में चेहरे तय होंगे।
44 करोड़ गरीब परिवारों का खुला जनधन खाता
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था, सरकार गरीबों के लिए काम करेगी और भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेगी, साथ देश की सुरक्षा प्राथमिकता है। 44 करोड़ गरीब परिवारों का जनधन खाता खुला, जिससे गरीबों के खाते में सीधे रकम जाने लगी, बिचौलियों का काम खत्म हो गया। कोरोना महामारी के दौर में मात्र 6 महीने में वैक्सीन बनाया, कोरोना को भगाने में सफल हुए। 80 करोड़ गरीब परिवारों को अन्न दिया गया। देश में पहले 15 किमी सड़क बनती थी, 35 किमी सड़क प्रतिदिन बन रही है। आईआईटी, एम्स, आईआईएम खुले जिससे डॉक्टर, इंजीनियर मिले, नई शिक्षा नीति लाने में 37 साल लग गए। केंद्र सरकार ने देश में 9 साल में 390 नए विश्वविद्यालय खोले हैं।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
नितिन नबीन ने कहा कि 16 लाख गरीब परिवारों का आवास छिनने का काम छग सरकार ने किया। देश में 13 करोड़ शौचालय बनाए गए। देश में स्वच्छता की क्रांति आई है। 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान का लाभ मिला। इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ खर्च किए गए। कभी कश्मीर के लाल चौक में पाकिस्तान का तिरंगा लहराता था, वहां आज भारत का तिरंगा लहरा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों का मनोबल टूटा है।
- ये भी पढ़े...
बिहार के पुल टूटने के मामले में बोले नितिन नबीन
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पुल टूटने के मामले में कहा कि पुल में फाल्ट था, हमने जांच कराई थी, उसकी जांच रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से पुल टूटा, वर्तमान सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम की कीमत बढ़ने के कारण तेल की महंगाई बढ़ी, लेकिन अन्य देशों की तुलना में महंगाई कम है।