BJP नेता OP चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले- पैसा लेकर की गई टीचर्स की पोस्टिंग, अब रद्द किया जा रहा प्रमोशन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP नेता OP चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले- पैसा लेकर की गई टीचर्स की पोस्टिंग, अब रद्द किया जा रहा प्रमोशन

RAIPUR. बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर शिक्षा व्यवस्था में माफिया राज्य स्थापित करने का आरोप लगाया है। ओपी चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि 15 हजार शिक्षकों के प्रमोशन के बाद कांउसलिंग नहीं हुई। BJP के विरोध के बाद पैसा लेकर पोस्टिंग की गई, लेकिन अब उनकी पदस्थापना को रद्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई, इसके लिए कांग्रेस सरकार और उनके जन प्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।



शिक्षा मंत्री ने दिए मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश



बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षक प्रमोशन को लेकर मंगलवार की सुबह बड़ी खबर आई थी, जिसमें शिक्षकों के प्रमोशन रद्द करने और इनकी नए सिरे से पोस्टिंग होने की बात कही गई थी। सहायक शिक्षक प्रमोशन के पोस्टिंग में लेनदेन की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को कैंसिल किया जाएगा। वहीं सस्पेंड हुए सभी JD के खिलाफ FIR होंगे।



मंत्री रविंद्र चौबे ने अधिकारियों को दिए निर्देश



जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निर्देश के बाद जल्द ही DPI की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। मंत्री चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।



जांच रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड करने के आदेश



शिक्षा मंत्री के पास आई शिकायत के आधार पर सभी संभागों में प्रमोशन में पोस्टिंग के संशोधन के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री सभी संभागों में कमिश्नर को इस मामले में जांच के आदेश दिए। जिसके बाद बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के संयुक्त संचालक के खिलाफ मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दिया गया। आपको बता दें कि प्रदेश में 4000-4500 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन में संशोधन हुआ था। अब उन संशोधन को निरस्त करने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दे दिया है।



स्कूलों में रिक्त पदों को छिपाकर की गई गड़बड़ी



शासन के आदेश पर पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के डीईओ से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई, जिसके बाद शहर के साथ ही जिला और ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के स्कूलों में रिक्त पदों को छिपा दिया गया। इसके बाद दिखावे के लिए काउंसिलिंग किया गया। फिर कुछ ही दिन में छिपाए गए पदों पर संशोधन के नाम पर लेनदेन कर पोस्टिंग आदेश जारी किया गया।



ये खबर भी पढ़ें... 



भानुप्रतापपुर में कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस



इन पर हुई कार्रवाई



के कुमार, तत्कालीन संयुक्त संचालक रायपुर निलंबित। सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा। आर के वर्मा, प्राचार्य डाइट रायपुर। डीएल ध्रुव, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर। शैल सिन्हा, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर। ऊषा किरण खलखो, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर। संजय पुरी गोस्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरसींवा जिला रायपुर। एस के गेंदेले विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Promotion of teachers canceled in Chhattisgarh BJP leader OP Chaudhary accuses government mafia state in education system scam in teacher posting छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन रद्द BJP नेता ओपी चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप शिक्षा व्यवस्था में माफिया राज्य शिक्षक पोस्टिंग में घोटाला
Advertisment