JABALPUR. नागपुर से 2 अगस्त को जबलपुर आईं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता सना उर्फ हिना खान लापता हो गई हैं। परिजनों ने उनकी हत्या कर शव हिरन नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। मामले में नागपुर मानकापुर थाने की पुलिस जबलपुर में खोजबीन कर रही है। नागपुर की सना खान 6 महीने पहले तब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने जबलपुर के अमित उर्फ पप्पू साहू से शादी की थी।
2 अगस्त को आखिरी बार मोबाइल से बात हुई
बीजेपी नेता सना खान के भाई मोसीन मोबीन खान ने नागपुर पुलिस को शिकायत में बताया है कि जबलपुर के गोरा बाजार बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले अमित उर्फ पप्पू साहू से सना ने 6 महीने पहले शादी की थी। अमित साहू ढाबा चलाता है। सना खान ने 2 अगस्त को सुबह 6.30 बजे परिजन से बात की थी। शाम को बातचीत हुई। इसके कुछ देर बाद से ही उनका मोबाइल बंद आने लगा। मोबाइल बंद आने पर मां ने नागपुर में मानकापुर थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजन बोले- नौकर ने बताया मालिक की कार की डिग्गी खून से सनी थी
जांच के दौरान नागपुर पुलिस ने संदेही अमित साहू के ढाबा (आशीर्वाद) में काम करने वाले नौकर को हिरासत में लिया। परिजन ने बताया कि नौकर ने यह बात कबूली है कि उसके मालिक (अमित साहू) का सना से झगड़ा हुआ था। साथ ही यह भी बताया कि मालिक की कार की डिग्गी खून से सनी थी। जिसे उसने ही साफ किया था। कार में लाल रंग का बैग भी रखा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कह रही सिर्फ इतना बता रही है कि महिला की तलाश जारी है।
भाई ने कहा- बहन के साथ कुछ गलत हुआ है
मोसीन मोबीन ने बताया कि बहन बीजेपी अल्पसंख्यक सेल की नागपुर शहर महामंत्री हैं। 1 अगस्त की रात वे नागपुर से बस से रवाना हुई थीं और 2 अगस्त को सुबह जबलपुर पहुंचीं। जबलपुर के अमित उर्फ पप्पू साहू से उन्होंने निकाह किया था। जबलपुर से मां को कॉल कर पहुंचने की जानकारी दी। इसी दिन शाम सना का मां को फिर फोन आया। बताया कि पति अमित मारपीट कर रहा है। इतनी बात करते ही सना का मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन फिर सना को फोन किया, लेकिन फोन बंद था। अमित को कॉल किया तो उसने पहले कहा कि सना नहीं आई। फिर बताया कि आई थी, उससे झगड़ा हुआ था, उसने मुझे मारा और फोन तोड़ दिया, इसके बाद वह घर से चली गई। कहां गई? नहीं मालूम।
परिजन को शक कि सना ही हत्याकर शव को हिरन नदी में फेंका
भाई ने बताया कि इसके बाद आशंका के चलते मानकापुर पुलिस स्टेशन (नागपुर) जाकर शिकायत दर्ज कराई। 3 अगस्त से हम जबलपुर आकर अपनी बहन सना खान की खोजबीन कर रहे हैं। हमें शक है कि अमित ने सना की हत्या कर शव हिरन नदी में फेंक दिया है।
आदतन अपराधी है अमित
सना खान बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पिछले 15 साल से उन्होंने पार्टी की कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रखी थीं। बताते हैं अमित उर्फ पप्पू साहू आदतन अपराधी है। कटंगी थाना इलाके के झगरा गांव में अमित का ढाबा है। ढाबे की आड़ में वह अवैध शराब भी बेचता है। जबलपुर समेत आसपास के शहरों में भी उसकी शराब की सप्लाई है। अमित उर्फ पप्पू साहू हत्या के केस में 41 महीने तक फरार था। बाद में उसे जेल हुई और वह फिलहाल इस केस में जमानत पर है। सना की घटना के बाद भी वह फरार है।