BJP नेता ने गोली मार कर युवक को उतारा मौत के घाट!, बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुका है आरोपी आशीष बेहुरे

author-image
Pooja Kumari
New Update
BJP नेता ने गोली मार कर युवक को उतारा मौत के घाट!, बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुका है आरोपी आशीष बेहुरे

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. मामूली कहासुनी ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि जबलपुर के पाटन तहसील के चौधरी मोहल्ले में एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष बेहुरे पर लग रहे हैं। तीन से चार बदमाशों ने एक राय होकर पहले तो मृतक रामराज नंदेसरिया से विवाद किया फिर उसके बाद फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी आशीष बेहुरे अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

राजनीतिक धौंस जमाने के लिए हत्याकांड का आरोप

मृतक रामराज नंदेसरिया के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात रामराज अपने घर के बाहर खड़ा था तभी पप्पू बर्मन नाम का युवक कहीं जा रहा था, इसी बीच रामराज ने उसे रोककर पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है, इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। पप्पू नाम का युवक मौके से तो चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद अपने साथ आशीष बेहुरे और कुछ अन्य लोगों को लेकर पहुंचा जिसके बाद आशीष ने आकर रामराज पर फायर कर दिया। गोली लगते ही आसपास के लोग घायल को लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक रामराज की मौत हो चुकी थी। परिजनों की मानें तो इलाके में राजनीतिक धौंस जमाने के मकसद से ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पाटन इलाके का रसूखदार है आरोपी आशीष बेहुरे

मृतक रामराज नंदेसरिया के परिजनों के मुताबिक आरोपी आशीष बेहुरे भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है और उसकी मां पाटन नगर परिषद की पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुकी है। आरोपी आशीष भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा पार्टी के दूसरे अनुषांगिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़ा है। हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी आशीष बेहुरे ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भारतीय जनता पार्टी के अलावा खुद को नगर परिषद पाटन का पूर्व अध्यक्ष भी लिखा है।

MP News Update कौन है आशीष बेहुरे बीजेपी नेता आशीष बेहुरे आशीष बेहुरे who is Ashish Behure Ashish Behure BJP leader Ashish Behure एमपी न्यूज अपडेट
Advertisment