संजय गुप्ता, INDORE. शासन, प्रशासन, निगम के नियम कितने आमजन के लिए होते हैं और कितने खास लोगों पर असरदार होते हैं, यह एक बार फिर नजर आया। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने 27 जुलाई को ही सिटी बस ऑफिस में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहरहित में होर्डिंग्स-फ्लेक्स ना लगने दें। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त सीएसआई, समस्त सीटीपीटी सुपरवाईजर, समस्त अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, नगर शिल्पज्ञ, सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे। लेकिन हुआ उलट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 30 जुलाई को इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है। इसे देखते हुए बीजेपी ने 28 जुलाई की शाम को आह्वान किया कि पूरे शहर को बीजेपी के झंडों, बैनर से सजाना है। रात को खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर मंत्री तुलसी सिलावट, सभी विधायक और अन्य नेताओं ने शहर के 68 चौराहों को होर्डिंग्स, फ्लेक्स से पाट दिया।
यह खबर भी पढ़ें
नड्डा की टीम में कैलाश, रमन और वसुंधरा, कुल 38 केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी
यह बोला था बैठक में निगमायुक्त ने
निगमायुक्त सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही शहर के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के संबंध में भी विभागीय अधिकारियेा के साथ समीक्षा की गई, आयुक्त ने कहा कि आगामी 10 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 होने है, इसकी तैयारियों के साथ ही शहर के सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वह शहर में किसी भी तरह के होर्डिग्स-फलेक्स लगाकर शहर की सुंदरता को धूमिल ना करे, शहर के डिवाइडर, विद्युत पोल, ग्रीन बेल्ट आदि स्थानों पर अवैध रूप से होर्डिग्स-बैनर लगने से शहर की स्वच्छता के साथ ही सुंदरता भी प्रभावित होती है। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरवासी शहरहित में होर्डिग्स-फलेक्स ना लगाएं तथा शहर विकास और स्वच्छता में सहयोग प्रदान करें।
यह खबर भी पढ़ें
कांग्रेस ने कहा आम और खास के लिए अलग है निगम
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी आम और खास के लिए निगम के नियम अलग होने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि पूरे शहर में जगह-जगह अवैधानिक रूप से यह झंडे, बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं, जो अब निगम को नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने जब कुछ माह पहले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पोस्टर लगाए थे, तब भी निगम ने उन्हें उतारा था, इसी तरह नवंबर में हुई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के पोस्टर को भी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। अब कांग्रेस इस मामले में निगम को लेकर हमलावर हुई है, खुद निगमायुक्त के आदेश और अपील सभी ने ताक पर रख दिए।
यह खबर भी पढ़ें
30 जुलाई को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, आयोजन स्थल और होटल में ड्रोन भी नहीं उड़ेगा
केंद्रीय मंत्री शाह की रविवार दोपहर तीन बजे से कन्केश्वरी मैदान कार्यक्रम में आगमन प्रस्तावित है। उनके आने के रूट की जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। एयरपोर्ट टी, थाना एरोड्रम के सामने, कालानी नगर चौराहा, वायरलेस-टी, किला मैदान, महेशगार्ड लाईन, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भण्डारी तिराहा, कुलकर्णी भटटा, सुभाष नगर, परदेशीपुरा चौराहा, वाईनशॉप लेफ्ट टर्न, मेडिकल स्टोर कन्केश्वरी मन्दिर, आईटीआई, एक्सिस बैंक तिराहा, धन्नालाल चौक से लेफ्ट टर्न होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम पश्चात होटल मेरियट तक जाने हेतु मारूति नगर चौराहा, बापट चौराहा से होकर होटल मेरियट पहुचेंगे। इसमें बीजेपी इन्दौर संभाग के सभी जिलों से दोपहर 11:00 बजे से 50 हजार कार्यकताओं को 1100 बसों एवं 500 चार पहिया वाहनों आदि के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों से लाया जायेगा। जिनका मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
- जिला झाबुआ, अलिराजपुर, धार के कार्यकर्ताओं के वाहन बेटमा, नावदा पंथ, अण्डर ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेकर सुपर कॉरीडोर, लवकुश चौराहा, एमआर - 10 ओव्हर ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन निर्माणधीन आईएसबीटी बस स्टेण्ड के मैदान में पार्क होंगे।
भारी वाहनों के आवागमन का परिवर्तित मार्ग
- उज्जैन से लवकुश की ओर आने-जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन सावेर से लेफ्ट मुडकर क्षिप्रा होकर इन्दौर, पिथमपुर, धार की ओर आ जा सकेंगे।
वीवीआईपी मार्ग होटल मेरियट से लवकुश चौराहे तक आने-जाने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो रहे हैं का परिवर्तित मार्ग निम्नानुसार रहेगा
- सभी प्रकार के वाहन देवास नाका / विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवामील चौराहा से रिगल चौराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता या राजवाडा की ओर आ-जा सकेंगे।
आयोजन स्थल, होटल पर यह प्रतिबंधित रहेगा
- पुलिस ने कहा है कि वीवीआईपी आगमन को दृष्टिगत रखते हुए विमानतल, मार्ग और कार्यक्रम स्थल व होटल मैरियट के आस पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन ( DRONE ) / यूएवी ( UAV ), व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स आदि का उड़ाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।