मेयर के साथ BJP नेताओं ने ही निगमायुक्त के निर्देश को किया हवा, पूरे इंदौर को पाटा होर्डिंग्स-फ्लेक्स से, एक दिन पहले लगी थी रोक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मेयर के साथ BJP नेताओं ने ही निगमायुक्त के निर्देश को किया हवा, पूरे इंदौर को पाटा होर्डिंग्स-फ्लेक्स से, एक दिन पहले लगी थी रोक

संजय गुप्ता, INDORE. शासन, प्रशासन, निगम के नियम कितने आमजन के लिए होते हैं और कितने खास लोगों पर असरदार होते हैं, यह एक बार फिर नजर आया। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने 27 जुलाई को ही सिटी बस ऑफिस में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहरहित में होर्डिंग्स-फ्लेक्स ना लगने दें। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त सीएसआई, समस्त सीटीपीटी सुपरवाईजर, समस्त अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, नगर शिल्पज्ञ, सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे। लेकिन हुआ उलट, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 30 जुलाई को इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है। इसे देखते हुए बीजेपी ने 28 जुलाई की शाम को आह्वान किया कि पूरे शहर को बीजेपी के झंडों, बैनर से सजाना है। रात को खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर मंत्री तुलसी सिलावट, सभी विधायक और अन्य नेताओं ने शहर के 68 चौराहों को होर्डिंग्स, फ्लेक्स से पाट दिया। 



यह खबर भी पढ़ें



नड्डा की टीम में कैलाश, रमन और वसुंधरा, कुल 38 केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी



यह बोला था बैठक में निगमायुक्त ने



निगमायुक्त सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही शहर के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के संबंध में भी विभागीय अधिकारियेा के साथ समीक्षा की गई, आयुक्त ने कहा कि आगामी 10 दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 होने है, इसकी तैयारियों के साथ ही शहर के सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वह शहर में किसी भी तरह के होर्डिग्स-फलेक्स लगाकर शहर की सुंदरता को धूमिल ना करे, शहर के डिवाइडर, विद्युत पोल, ग्रीन बेल्ट आदि स्थानों पर अवैध रूप से होर्डिग्स-बैनर लगने से शहर की स्वच्छता के साथ ही सुंदरता भी प्रभावित होती है। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरवासी शहरहित में होर्डिग्स-फलेक्स ना लगाएं तथा शहर विकास और स्वच्छता में सहयोग प्रदान करें।  



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में 30 को बीजेपी के चुनावी शंखनाद की महारैली के लिए अमित शाह का चैलेंज; 72 घंटे की चुनौती को कैलाश विजयवर्गीय ने किया मंजूर



कांग्रेस ने कहा आम और खास के लिए अलग है निगम



इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी आम और खास के लिए निगम के नियम अलग होने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि पूरे शहर में जगह-जगह अवैधानिक रूप से यह झंडे, बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं, जो अब निगम को नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने जब कुछ माह पहले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पोस्टर लगाए थे, तब भी निगम ने उन्हें उतारा था, इसी तरह नवंबर में हुई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के पोस्टर को भी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। अब कांग्रेस इस मामले में निगम को लेकर हमलावर हुई है, खुद निगमायुक्त के आदेश और अपील सभी ने ताक पर रख दिए। 



यह खबर भी पढ़ें



जयपुर में पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने लाहौर जा रही नाबालिग पकड़ी गई, बॉयफ्रेंड द्वारा ब्रेनवॉश किए जाने की आशंका



30 जुलाई को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, आयोजन स्थल और होटल में ड्रोन भी नहीं उड़ेगा



केंद्रीय मंत्री शाह की रविवार दोपहर तीन बजे से कन्केश्वरी मैदान कार्यक्रम में आगमन प्रस्तावित है। उनके आने के रूट की जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। एयरपोर्ट टी, थाना एरोड्रम के सामने, कालानी नगर चौराहा, वायरलेस-टी, किला मैदान, महेशगार्ड लाईन, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भण्डारी तिराहा, कुलकर्णी भटटा, सुभाष नगर, परदेशीपुरा चौराहा, वाईनशॉप लेफ्ट टर्न, मेडिकल स्टोर कन्केश्वरी मन्दिर, आईटीआई, एक्सिस बैंक तिराहा, धन्नालाल चौक से लेफ्ट टर्न होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम पश्चात होटल मेरियट तक जाने हेतु मारूति नगर चौराहा, बापट चौराहा से होकर होटल मेरियट पहुचेंगे। इसमें बीजेपी इन्दौर संभाग के सभी जिलों से दोपहर 11:00 बजे से 50 हजार कार्यकताओं को 1100 बसों एवं 500 चार पहिया वाहनों आदि के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों से लाया जायेगा। जिनका मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-




  •  जिला झाबुआ, अलिराजपुर, धार के कार्यकर्ताओं के वाहन बेटमा, नावदा पंथ, अण्डर ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेकर सुपर कॉरीडोर, लवकुश चौराहा, एमआर - 10 ओव्हर ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन निर्माणधीन आईएसबीटी बस स्टेण्ड के मैदान में पार्क होंगे।


  •  सावेर एवं विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन लवकुश चौराहा, एम. आर-10 ओव्हर ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन निर्माणधीन आईएसबीटी बस स्टेण्ड के मैदान में पार्क होंगे।

  • बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन राउ, बायपास से होकर कनाडिया ओव्हर ब्रिज के आगे लेफ्ट कट पाईन्ट से सर्विस रोड होटल द पार्क, लाभगंगा चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा, बाम्बे हास्पिटल चौराहा, देवास नाका / निरंजनपुर चौराहा, 136 स्कीम चौराहा होकर बापट चौराहें पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहन यू टर्न लेकर नक्षत्र गार्डन के पीछे सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान / रोड पर पार्किंग में खड़े होंगे।

  • विधान सभा सावेर के क्षिप्रा, मांगलिया की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन देवास नाका से होकर कार्यक्रम स्थल के पास बापट चौराहें पर कार्यकर्ताओं को उतारने के पश्चात सभी वाहनों को नक्षत्र गार्डन के पीछे सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान / रोड पर पार्क करेंगे।

  • व्हीआईपी वाहन, अधिकारियों के वाहन एव पास धारक वाहन आईटीआई ड्रायविंग स्कूल के मैदान में पार्क होंगे।



  • भारी वाहनों के आवागमन का परिवर्तित मार्ग




    •  उज्जैन से लवकुश की ओर आने-जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन सावेर से लेफ्ट मुडकर क्षिप्रा होकर इन्दौर, पिथमपुर, धार की ओर आ जा सकेंगे।


  •  इसी प्रकार इन्दौर शहर/राउ, मांगलिया बायपास से आने-जाने वाले भारी/माल वाहक वाहन क्षिप्रा से होकर सावेर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे।

  • उज्जैन/एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले सवारी वाहनों के आवागमन का परिवर्तित मार्ग

  •  जो वाहन उज्जैन की और आवागमन करना चाहते हैं वह वाहन मरीमाता चौराहे से बाणगंगा, लवकुश चौराहा से अरविन्दों की ओर आ-जा सकेंगे।

  • एयरपोर्ट पहुंचने के लिए विजयनगर चौराहा, पलासिया, जीपीओ चौराहा, इंदिरा प्रतिमा तिराहा, अग्रसेन चौराहा टावर चौराहा कलेक्टर तिराहा, महूनाका, बडागणपति से कालानी नगर से एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगे, साथ ही मधुमिलन, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला से बड़े गणपति होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकते है।



  • वीवीआईपी मार्ग होटल मेरियट से लवकुश चौराहे तक आने-जाने वाले वाहन जो कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो रहे हैं का परिवर्तित मार्ग निम्नानुसार रहेगा




    • सभी प्रकार के वाहन देवास नाका / विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवामील चौराहा से रिगल चौराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता या राजवाडा की ओर आ-जा सकेंगे।


  • इसी प्रकार विजयनगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पिपलियाहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा। 

  • आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए वीवीआईपी मार्ग एवं प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए परिवर्तित मार्गों का ही उपयोग करें।



  • आयोजन स्थल, होटल पर यह प्रतिबंधित रहेगा




    • पुलिस ने कहा है कि  वीवीआईपी आगमन को दृष्टिगत रखते हुए विमानतल, मार्ग और कार्यक्रम स्थल व होटल मैरियट के आस पास के क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन ( DRONE ) / यूएवी ( UAV ), व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स आदि का उड़ाना  तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। 


  • एअरपोर्ट, मार्ग के दोनों ओर, कार्यक्रम स्थल (कनकेश्वरी गरबा मैदान), होटल मेरिएट, इंदौर भा.ज.पा. कार्यालय जावरा कमपाउंड के 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन / पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर एतद् आदेश द्वारा प्रतिबंध लगाया जाता है एवं उक्त स्थान को रेड जोन / नो फ्लाईंग जोन घोषित किया जाता है। इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भा. द. वि. की धारा 188 अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कमर्शियल फ्लाईटस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।


  • Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Indore corporation commissioner's instructions aired only a day later the corporation commissioner had asked not to put up hoardings banners in the city Amit Shah's visit to Indore on July 30 इंदौर निगम आयुक्त ने निर्देश एक दिन बाद ही हवा निगम कमिश्नर ने शहर में होडिंग्स बैनर न लगाने को कहा था अमित शाह का दौरा 30 जुलाई को इंदौर