बीजेपी नेतृत्व ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट में बदलाव की अटकलों पर लगाया विराम, घोषित प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी नेतृत्व ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट में बदलाव की अटकलों पर लगाया विराम, घोषित प्रत्याशी ही लड़ेंगे चुनाव

BHOPAL. बीजेपी ने मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार चुनाव की घोषणा से पहले ही 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। अटकलें लगाई जा ही थीं कि चुनाव आते-आते इसमें फेरबदल भी हो सकता है। लेकिन बीजेपी के आलाकमान ने साफ कर दिया है कि उन 39 सीटों पर फैसला हो चुका है। अब वहां प्रत्याशियों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जएगा। हालांकि घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ अन्य दावेदार विरोध भी जता रहे हैं। सोनकच्छ से के दावेदार पूर्व विधायक के समर्थकों ने भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में इसको लेकर प्रदर्शन भी किया। 



तोमर की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा



प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के गेट पर प्रदेश प्रभारी नरेंद्र सिंह  तोमर की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा। दरअसल सोनकच्छ से पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा दोवदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने राजेश सोनकर को प्रत्याशी डिक्लेयर किया है। इस हंगामे के दौरान पार्टी ऑफिस में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। 



सांवेर से शिफ्ट किए गए हैं सोनकर



दरअसल जिन राजेश सोनकर को सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया गया है वे पूर्व में सांवेर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की बात आलाकमान तक पहुंचा दी जाएगी। कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को यह दिलासा दिया गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान उनसे बात करेंगे और उम्मीदवार पर पुनः विचार किया जाएगा। 



इन सीटों पर है असंतोष



बता दें कि 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद चाचौड़ा, शहपुरा, महाराजपुर और छतरपुर में अंसतोष है। पूर्व विधायक ममता मीणा चाचौड़ा से चुनाव लड़ने ताल ठोंक रही हैं। उनके बेटे तो यह तक ट्वीट कर चुके हैं कि चाचौड़ा में ममता नहीं तो बीजेपी नहीं। उधर शहपुरा सीट से घोषित उम्मीदवार पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे अपनी सीट बदलवाकर डिंडोरी शिफ्ट होना चाहते हैं। इसी तरह महाराजपुर और छतरपुर में भी दावेदारी करने वाले विरोध पर उतारू हैं। वहीं पार्टी का रुख साफ है कि किसी प्रत्याशी को बदला नहीं जाएगा। 




 


MP News MP न्यूज़ बीजेपी आलाकमान ने साफ किया नहीं होगा कोई बदलाव 39 प्रत्याशियों की लिस्ट BJP high command made it clear there will be no change List of 39 candidates