RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सीएम कौन बनने वाला है। इसका जवाब अब से कुछ देर में मिल जाएगा। मुख्यमंत्री चुनने के लिए नियुक्त किये गए तीनों पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच गए हैं। बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ नाम पर्यवेक्षक लेकर आएंगे तो वहीं कुछ नाम विधायक पेश करेंगे। जिसको लेकर बैठक में चर्चा होगी और सहमति बनने के बाद पार्टी नाम फाइनल कर सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री का फैसला होने के बाद ऑफिसियल एलान भी कर दिया जाएगा।
पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर, सीएम के फेस को लेकर खत्म होगा सस्पेंस
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए भाजपा ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जिसमें अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव का नाम शामिल है। विधायकों के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और पर्यवेक्षक बैठक लेंगे। अब तक की खबरों में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम शामिल हैं।
श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनेगा मुख्यमंत्री- ओम माथुर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को कहा है कि सीएम को लेकर अनाउंसमेंट करेंगे या रिपोर्ट लेकर जाएंगे या बात करेंगे। 24 घंटे और इंतज़ार करिए, भारतीय जनता पार्टी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता CM का चेहरा होगा। वहीं कार्यवाहक सीएम भूपेश बघेल को लेकर ओम माथुर ने कहा कि वे अपनी चिंता करें, BJP का अपना सिस्टम है। जो दो दिन से कांग्रेस में चल रही है उसको शांति से व्यवस्थित करें।