राजस्थान के मुख्यमंत्री का एलान 10 दिसंबर को!, बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान के मुख्यमंत्री का एलान 10 दिसंबर को!, बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

JAIPUR. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस रविवार 10 दिसंबर को खत्म हो सकता है। पार्टी ने राजस्थान के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बैठक में ही विधायकों की राय जानने के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

राजस्थान सहित तीन राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद इन राज्यों में सीएम का फैसला करने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में लगातार मैराथन बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच बीजेपी ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। राजस्थान की जिम्मेदारी पार्टी के सबसे अनुभवी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है। साथ ही राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बनाया है।

बैठक में रखा जाएगा सीएम का नाम का प्रस्ताव

सूत्रों की मानें तो 10 दिसंबर को राजस्थान बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा, प्रस्ताव पर विधायकों की आम सहमति से पास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि तीनों राज्यों में से सबसे ज्यादा चुनौती वाला राज्य बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के लिए राजस्थान है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या उन विधायकों की है जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे के माने जाते हैं हालांकि पार्टी ने जिस तरह से चुनाव से पहले सीएम फेस घोषित नहीं करके यह साफ कर दिया था कि पार्टी को बहुमत मिलने के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड के आधार पर ही मुख्यमंत्री का नाम से होगा।

मुख्यमंत्री की रेस में इनका नाम

राजस्थान में मुख्यमंत्री फेस को लेकर करीब आधा दर्जन नाम सामने हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, दलित चेहरे के लिहाज से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अश्वनी वैष्णव, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम चर्चाओं में है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के साथ में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं, जिसमें एक महिला चेहरा शामिल किया जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री की शपथ के साथ करीब एक दर्जन मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।

राजस्थान बीजेपी विधायक दल राजनाथ सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त राजस्थान बीजेपी पर्यवेक्षक राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? Rajasthan BJP Legislature Party Rajnath Singh appointed observer Rajasthan BJP Observer Who is the Chief Minister of Rajasthan? राजस्थान न्यूज Rajasthan News
Advertisment