सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- रूठे कार्यकर्ताओं को मनाओ, हमको चुनाव जीतना है; वीडी शर्मा बोले- अपने विपक्षियों को करारा जवाब दें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- रूठे कार्यकर्ताओं को मनाओ, हमको चुनाव जीतना है; वीडी शर्मा बोले- अपने विपक्षियों को करारा जवाब दें

BHOPAL. भोपाल में सीएम आवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। सीएम शिवराज, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने विधायकों को जीत का मंत्र दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि रूठे कार्यकर्ताओं को मनाओ, उनसे मिलो-जुलो, हमको चुनाव जीतना है। जीतने वालों को ही टिकट मिलेगी, हमारे पास सबका सर्वे है। हारने वालों को टिकट नहीं देने पर विचार कर रहे हैं।



सीएम शिवराज बोले- आपसी मतभेद भुला दो



सीएम शिवराज ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर इसी मिनट से चुनाव में जुट जाओ। हर घर में हितग्राही हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ो। बूथ विजय संकल्प से ही चुनाव जीतेंगे। प्रदेशभर में विजय संकल्प यात्राएं निकलेंगी। सीएम और बड़े नेताओं के रोड शो होंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।



बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने क्या कहा ?



बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि हमारे पास केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसा सशक्त नेतृत्व है। सबसे अधिक लंबे समय तक कोई मुख्यमंत्री रहा है तो वो शिवराज जी हैं। विविधतापूर्ण राज्य में पार्टी में सर्वप्रिय बनाने और मजबूत करने का काम शिवराज जी ने किया है। आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का इतिहास बनाने का काम करेगी। गरीब कल्याण बीजेपी का मूल मंत्र है। इसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेश में किया है। मुरलीधर राव ने योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 51 प्रतिशत वोट शेयर का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करने में हितग्राहियों से संपर्क और संवाद करें। संगठन और सरकार ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उन्हें हर विधायक पूरी सक्रियता के साथ अपनी विधानसभा में नीचे स्तर तक ले जाने का काम करें।



वीडी शर्मा बोले- विधायकों को सबसे संपर्क करना है



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर तक हमारा मजबूत संगठन तंत्र तैयार है। इस मजबूती के आधार पर अपने विपक्षियों को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रूप में हमारे पास सशक्त नेतृत्व है। नेतृत्व की ताकत और संगठन तंत्र की मजबूती के साथ हम चुनावी मैदान में जाएं। आने वाले दिनों में बीजेपी के अभियान और कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। उसे नीचे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रत्येक विधायक की है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव की दृष्टि से तैयारियें में जुटें और किस तरह अपना बूथ और मजबूत हो, इस दिशा में कार्य योजना में जुट जाएं।



ये खबर भी पढ़िए..



गृह मंत्री अमित शाह के इलेक्शन सिलेबस पर BJP नेता बनाने लगे नोट्स, पार्टी मुख्यालय में फिर जुटे दिग्गज; कांग्रेस का मौन सत्याग्रह



बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने क्या कहा ?



बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके हैं और अब हमें मैदान में लड़ना है। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर हम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण केन्द्रित कार्यक्रम में जुटे थे। प्रदेश सरकार के 18 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को हम घर-घर पहुंचाएं। प्रबुद्धजनों से संपर्क कर कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर टिफिन पार्टी के आयोजन भी करें। हर विधानसभा में अनेक विकास कार्य हुए हैं। इन विकास कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो, इसके लिए अभियान के रूप में घर-घर संपर्क और प्रचार-प्रसार करें।


Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव VD Sharma वीडी शर्मा CM Shivraj सीएम शिवराज बीजेपी विधायक दल की बैठक BJP Legislature Party meeting Murlidhar Rao मुरलीधर राव