कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- बालहठ अच्छा नहीं, DMK सांसद मारन के बयान की निंदा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- बालहठ अच्छा नहीं, DMK सांसद मारन के बयान की निंदा

INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और डीएमके सांसद दयानिधि मारन पर निशाना साधा है। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के मोदी सरकार के लिए दिए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि बालहठ अच्छा नहीं है। अभी तक राहुल गांधी का बचपना गया नहीं है। संसद की पुरी जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की रहती है। उन्होंने जांच समिति बैठा दी है। जांच समिति की रिपोर्ट आने तक उनको रुकना चाहिए। विपक्ष की स्थिति बचकाना है।

डीएमके सांसद मारन के बयान की निंदा

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन के यूपी और बिहार के हिंदी बोलने वाले लोगों के तमिलनाडु में शौचालय की सफाई वाले बयान की कड़ी निंदा की। विजयवर्गीय ने दयानिधि मारन के विवादित बयान को लेकर कहा कि कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते है और हम जोड़ना चाहते है। इनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। ये लोग घमंडीया गठबंधन के सदस्य हैं। देश तोड़ने की बात होती है और कांग्रेस चुप रहती है।

विजयवर्गीय के निशाने पर विपक्ष

बता दे कि इससे पहले संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और विपक्ष नेताओं पर निशाना साधा था। संसद भवन प्रवेश द्वार पर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे। मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्य बनने लायक नहीं हैं।

Indore News MP News बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय BJP MLA Kailash Vijayvargiya इंदौर न्यूज एमपी न्यूज डीएमके सांसद दयानिधि मारन का विवादित बयान विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना DMK MP Dayanidhi Maran's controversial statement Vijayvargiya targets Congress