राजस्थान में आज से BJP की परिवर्तन यात्राएं, जेपी नड्डा सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश मंदिर से रवाना करेंगे पहली यात्रा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में आज से BJP की परिवर्तन यात्राएं, जेपी नड्डा सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश मंदिर से रवाना करेंगे पहली यात्रा

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का पहला बड़ा चुनाव प्रचार अभियान आज ( 2 सितंबर) से शुरू हो जाएगा। पार्टी की ओर से निकल जाने वाली चार परिवर्तन यात्राओं में से पहली यात्रा आज सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से रवाना होगी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।



जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी



दोपहर करीब 12बजे एक सभा के बाद इस यात्रा को रवाना किया जाएगा। पूर्वी राजस्थान के 47 विधानसभा क्षेत्र कवर करने वाली यह यात्रा 18 दिन चलेगी और 1847 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा की शुरुआत के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और राजस्थान से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 



भारतीय जनता पार्टी के लिए कमजोर रहा है पूर्वी राजस्थान



भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वी राजस्थान कमजोर रहा है। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में सिर्फ एक सीट हासिल कर पाई थी। जातिगत दृष्टि से मीना और गुर्जर बाहुल्य पूर्वी राजस्थान में पिछले चुनाव में सचिन पायलट के चलते गुर्जर समुदाय ने कांग्रेस को एक तरफ वोट दिए थे और इसके चलते भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।



इस बार ईआरसीपी बड़ा मुद्दा



पिछले चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए सचिन पायलट ने मुश्किल खड़ी की थी। वहीं इस चुनाव में पार्टी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दी जाने को लेकर परेशानी में दिख रही है। दक्षिण पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को कवर करने वाली इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं कर पाई है। कांग्रेस ने इसे पूर्वी राजस्थान में एक बड़ा मुद्दा बना रखा है। पिछले दिनों में यहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह और गजेंद्र सिंह शेखावत को इसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा था। ऐसे में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भी इस मुद्दे पर पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ सकता है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan elections राजस्थान चुनाव BJP Parivartan Yatra begins JP Naddashow green flag National President of  party JP Nadda BJP की परिवर्तन यात्राएं शुरू जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा