राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम तैयार, पार्टी 72 सभाएं करेगी, प्रदेश के साथ देशभर के नेताओं को बुलाया जाएगा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान  में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम तैयार, पार्टी 72 सभाएं करेगी, प्रदेश के साथ देशभर के नेताओं को बुलाया जाएगा

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम पार्टी ने लगभग तैयार कर लिया है। पार्टी यात्राओं के दौरान प्रदेशभर में करीब 72 बड़ी सभाएं करने की तैयारी कर रही है। इनमें प्रदेश के नेताओं के साथ ही देश के अन्य हिस्सों से भी नेताओं को बुलाया जाएगा।



ऑन डिमांड नेताओं को बुलाया जाएगा



पार्टी यह तय कर चुकी है। इस बार किसी चेहरे को आगे नहीं किया जाएगा। पार्टी ने इस बार यात्रा के स्वरूप में जो परिवर्तन किया है उसके हिसाब से ऑन डिमांड नेताओं को बुलाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। जिस क्षेत्र में जिस नेता की डिमांड होगी उसे बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए पार्टी स्तर पर जिलों से नेताओं के नाम मांगे गए हैं। तकरीबन 18 दिन चलने वाली इन यात्राओं में कुल 72 बड़ी सभाएं होंगी। इन सभी सभाओं में प्रदेश के कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बाहरी राज्यों से भी पार्टी के नेताओं को बुलाया जा रहा है।  इसके अलावा प्रदेश के बड़े नेता रोटेट होते रहेंगे। बताया जा रहा है जिन नेताओं को संबोधित करने के लिए बुलाया जा रहा है, उसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है। ताकि आगामी चुनाव में इसका लाभ मिल सके। 



यात्राओं में ये नेता आएंगे



यात्राओं में केंद्रीय नेताओं और बाहरी राज्यों के नेताओं की जो सूची तैयार की जा रही है उसमें  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी का नाम शामिल है।



सनी देओल और हेमा मालिनी भी यात्राओं में होंगे शामिल



इनके अलावा सांसद सनी देओल, सांसद हेमा मालिनी, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी नेता वीरेंद्र खटीक, बीजेपी नेता सुनील जाखड़, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी नेता संजीव बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता ओपी धनखड़ जैसे नेताओं को चारों यात्राओं में बुलाने की तैयारी है। 



प्रदेश के नेताओं में वसुंधरा समेत ये नेता करेंगे संबोधित



प्रदेश के बड़े नेताओं में मुख्य रूप से वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत अन्य नेताओं को पूरे प्रदेश में सभाओं के लिए भेजा जाएगा।


Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर समाचार Rajasthan BJP Parivartan Yatras there will be 72 possibilities in the yatras BJP leaders from all over the country will be included राजस्थान बीजेपी में परिवर्तन यात्राएं यात्राओं में 72 संभाएं होंगी देशभर के बीजेपी नेता होंगे शामिल