/sootr/media/post_banners/c18b7a48003fd75f0894f8047bc7054f789f4983a62710fb31d8e3acaeb06fb9.jpeg)
BHILWARA. राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ रेप और फिर भट्ठी में जलाकर हत्या करने की घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इस विभत्स घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस घटना की निंदा करते हुए गहरा दुख प्रकट किया है। भीलवाड़ा हत्याकांड की जांच के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जांच समिति का गठन किया है। इस जांच समिति की जिम्मेदारी 4 महिला सांसदों को दी गई है, जो जांच की रिपोर्ट बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगी।
कौन है इस कमेटी में शामिल
जेपी नड्डा ने राजस्थान में बढ़ रहे अत्याचार और अपराथ के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही भीलवाड़ा की घटना की जांच के लिए 4 महिला सांसदों की एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी की संयोजक सांसद सरोज पाण्डेय को बनाया गया है। साथ ही इस समिति में सांसद रेखा वर्मा, सांसद कान्ता कर्दम और सांसद लॉकेट चटर्जी, को शमिल किया गया है। ये कमेटी घटनास्थल का दौरा करेगी और इस घटना की पूरी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी।
गैंगरेप के बाद नाबालिग को भट्टी में जलाया
दरअसल 2 अगस्त को भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में जलाया गया था। परिजनों को भट्टी में चांदी का कड़ा और कुछ हड्डियां मिली थीं, जिसके बाद नाबालिग की बॉडी का तलाश की गई। पुलिस ने इस घटना पर कारवाई करते हुए पहले दिन 4 आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बच्ची के शरीर के अधजले हिस्से को 2 किलोमीटर दूर तालाब में फेंक दिया था।
रेवड़ियां नहीं सुरक्षा की गारंटी दे सरकार
भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप और फिर भट्ठी में जलाकर हत्या के मामले पर प्रदेश में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। भाजपा महिला मोर्चा इसका विरोध करते हुए शुक्रवार को जयपुर के स्टैचू सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार से कहा कि हमें गहलोत सरकार से रेवड़ियां नहीं चाहिए, बस हमें सुरक्षा की गारंटी दे दे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us