RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार के खिलाफ BJP आक्रामक हो गई है। बीजेपी प्रदेश के कई स्थानों पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को भिलाई में बीजेपी ने बड़ा प्रदर्शन किया। बीजेपी ने भिलाई टाउनशिप के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना के लाभ को छलावा बताते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। बीजेपी ने योजना के लाभ को लेकर छलावा करने का आरोप लगाया। साथ ही योजना के तहत टाउनशिप के लोगों को एक मार्च 2019 से लाभ दिए जाने की मांग की।
पूर्व मंत्री पांडेय ने की योजना का लाभ देने की मांग
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ राज्य सरकार और भिलाई नगर विधायक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। राज्य सरकार से टाउनशिप के लोगों का बकाया 80 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की। दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक मार्च 2019 से हाफ बिजली योजना लागू है लेकिन भिलाई टाउनशिप के लोग इस लाभ से वंचित थे। स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना का लाभ टाउनशिप के लोगों को भी देने का निर्णय लिया है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय इस योजना का लाभ उस समय से दिलाए जाने की मांग पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहा है विपक्ष: देवेंद्र यादव
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले में कहा कि विपक्ष अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहा है। भिलाई टाउनशिप स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आता है। जिसमें राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं है। फिर भी प्रबंधन के साथ मिलकर टाउनशिप के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया गया है।