राजस्थान में BJP ने जारी किया वीडियो, छाए हैं गहलोत और पायलट, राज्य की इन घटनाओं को भी दिखाया गया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में BJP ने जारी किया वीडियो, छाए हैं गहलोत और पायलट, राज्य की इन घटनाओं को भी दिखाया गया

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासत भी तेज होती जा रही है। विपक्षी पार्टी बीजेपी अब कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर होती दिख रही है। इसी क्रम में रविवार (16 जुलाई) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' आंदोलन की शुरुआत की। इस मौके पर एक वीडियो लॉन्च किया गया, जो है तो बीजेपी की ओर से लेकिन इसमें सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ही छाए हुए हैं। जिसमें प्रदेश की कई घटनाओं और सीएम अशोक गहलोत को टारगेट किया गया है।



वीडियो में क्या दिखाया




— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 16, 2023



इस वीडियो में प्रदेश में हुई घटनाओं के साथ अशोक गहलोत को दिखाया गया है। इसके अलावा, गहलोत-पायलट के बीच मतभेदों की खबरों की पेपर कटिंग्स शो की गई हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी के नेताओं ने रिश्वत कांड में फंसे गोपाल केसावत का नाम लेते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।



ये भी पढ़ें...



जयपुर में जेपी नड्डा बोले- कोई नाराज है तो मना लो, हर वर्ग को साथ लेकर चलना है, कोई वर्ग छूटना नहीं चाहिए



कांग्रेस की हैं झूठी घोषणाएं- राठौड़



राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की झूठी घोषणाओं से त्रस्त हो गई है। रोजाना ही महिला उत्पीड़न की घटनाएं आ रही हैं और भी कई बड़ी आपराधिक घटनाओं की खबरें आती हैं। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश शर्मसार हो गया है। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत के राज में असंख्य पेपर लीक हुए हैं। कई एग्जाम कैंसिल हुए हैं। पूनिया ने कहा कि राजस्थान की जनता को यह तय करना है कि पेपर लीक वाली सरकार को परमानेंट डिलीट कर देना है।



बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला 



बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता गोपाल केसावत को एसीबी ने 18 लाख लेते पकड़ा है। पायलट के एमएलए के पक्ष में जब कोर्ट में हरीश साल्वे को खड़ा किया तो सीएम गहलोत ने पूछा था कि इतने पैसे कहां से आए, तो आज सीएम को यह भी पता करना चाहिए कि सलमान खुर्शीद सुरेश ढाका से कैसे मिले, उनकी फीस कहां से जा रही है। अच्छा होता जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाते।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज BJP National President JP Nadda बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा BJP released video will not tolerate Rajasthan movement बीजेपी ने जारी किया वीडियो नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन