उदयपुर में BJP अध्यक्ष जोशी बोले- गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के सपने तोड़े, पेपर लीक मामले में सरकार किसे बचा रही, इस्तीफी दे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उदयपुर में BJP अध्यक्ष जोशी बोले- गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के सपने तोड़े, पेपर लीक मामले में सरकार किसे बचा रही, इस्तीफी दे

UDAYPUR. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। उदयपुर यात्रा पर आए जोशी ने रविवार (18 जून) रात मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने वादा किया बेरोजगारी भत्ता देंगे। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, लेकिन बेरोजगारों के सपने तोड़े हैं। जोशी ने कहा कि उनके सपने तोड़ने की नाकामी पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में ईडी ने कार्रवाई शुरू की, उससे पहले राज्य सरकार किस अधिकारी को बचा रही थी, किसको गिरफ्तार होने से रोका था?





सरकार बताए पेपर लीक मामले के तार कहां तक जुड़े





बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष जारोली ने कहा कि तार ऊपर तक जुड़े थे तो सरकार यह बताए कि तार कहां तक है? उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता सब देख चुकी है और हिसाब चुकता करने का मन बना चुकी है। लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम इस सरकार ने किया है। वे बोले कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना दी, हाइवे दिया है, बहुत कुछ दिया है।





ये भी पढ़ें...















शाह की उदयपुर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया





उन्होंने पूछा कि केंद्र की योजनाओं को छोड़कर राज्य सरकार की योजना से कितना दिया, जनता को यह बताए गहलोत सरकार। जोशी ने चिंरजीवी योजना को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ होर्डिंग्स लगा रहे हैं। जोशी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 30 जून को उदयपुर में प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियों पर चर्चा की और पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए अलग-अलग दी गईं जिम्मेदारियों को लेकर पूरी जानकारी ली।



Rajasthan News राजस्थान न्यूज Paper Leak Case पेपर लीक मामला CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Udaipur news उदयपुर समाचार Rajasthan BJP State President CP Joshi राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी