विधानसभा चुनाव को लेकर दलित वोटों को साध रही बीजेपी, सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव को लेकर दलित वोटों को साध रही बीजेपी, सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

Sagar. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के आला नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी भी मध्यप्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। अब 12 अगस्त को भी उनका एक दौरा प्रस्तावित है। वे सागर में बनने जा रहे संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करने वाले हैं, जिसकी लागत 100 करोड़ रुपए है। दरअसल बीते चुनाव में बुंदेलखंड से गच्चा खा चुकी बीजेपी इस बार यहां दलित वोटों को साधने की पुरजोर कोशिश कर रही है, ताकि इन चुनावों में वह 2013 वाला प्रदर्शन दोहरा सके। 



अन्य सौगातों का भी कर सकते हैं शिलान्यास




अपने सागर के प्रस्तावित दौरे में प्रधानमंत्री मोदी सागर से ही बीना के 45 हजार करोड़ की लागत से होने वाले बीना रिफाइनरी के विस्तार और केन-बेतवा लिंक परियोजना से जुड़ें विकास कार्यों का शिलान्यास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार मोदी सागर पहुंचेंगे। अगस्त में आचार संहिता लगने की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम यहां बुंदेलखंड को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।



बुंदेलखंड में दलित वोट निर्णायक



सागर जिले की बात की जाए तो यहां दलितों का वोट प्रतिशत 21 फीसदी है जबकि पूरे बुंदेलखंड में 22 प्रतिशत दलित मतदाता निवास करते हैं जो निर्णायक हैं। बीते विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड में 26 में से मात्र 15 सीटें बीजेपी हासिल कर पाई थी। जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को 22 सीटें प्राप्त हुई थीं। इस परिवर्तन के पीछे बीजेपी से दलित वोटों के छिटकना सबसे बड़ा कारण माना गया था। यही कारण है कि अब बीजेपी सरकार ने सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ऐलान किया है। जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से करवाया जा सकता है। 



प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां शुरु




पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी ने संगठन स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। सभा के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। सीएम समेत तमाम बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि जल्द ही सभास्थल का चयन कर लिया जाएगा। 

 


बुंदेलखंड को सौगात रविदास मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी का मप्र दौरा Dalit vote bank gift to Bundelkhand foundation stone of Ravidas temple PM Modi's visit to Madhya Pradesh दलित वोटबैंक