Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। किसानों की तरक्की देश की तरक्की रही है। किसान कांग्रेस की प्राथमिकता नहीं रहा है। बीजेपी ही हमेशा किसानों के लिए काम की है। बड़ी सौगात मोदी सरकार ने दी है। समर्थन मूल्य पर वृद्धि कर। किसानों के लिए मोदी सरकार ने तमाम योजना बनाई गई है और आगे के लिए भी बनाई जा रही है। कृषि का बजट भी बढ़ाया है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मांग करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में कर्जा माफ़ी कही थी, राष्ट्रीय कृत बैंकों का कर्जा माफ़ नहीं हुआ है, सीएम बताए ये कब तक होगा?
भूपेश सरकार के दावे सिर्फ कागजी- अरुण
भूपेश बघेल सरकार सिर्फ बड़े बड़े वादे करती है, जिस सिस्टम में आज सरकार काम कर रही है उसे बीजेपी ने बनाया है। अरुण साव ने कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार की आंकड़ों से तुलना की है। कांग्रेस हमेशा किसानों की तरक्की का सिर्फ दावा करती है। बीजेपी ने जो काम किया है वो कांग्रेस ने कभी नहीं किया। भूपेश सरकार अमानक वर्ली कंपोस्ट खरीदने को मजबूर कर रही है। खाद की कालाबाजारी चल रही है। भूपेश सरकार अन्याय और अत्याचार कर रही है। बड़े बड़े दावे सिर्फ कागजी हैं। 2014 में MSP के लाभार्थी केवल 7 लाख थे और अब एक करोड़ 31 लाख बढ़े हैं लगातार समर्थन मूल्य का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।
'बीजेपी ने हमेशा किसानों को ध्यान में रखा'
अरुण साव ने कहा कभी भी किसान कांग्रेस के लिए प्रमाणित प्राथमिकता का विषय बन रहा है। आज किसानों के तरीके के काम हुए हैं, वह हमेशा से बीजेपी की सरकार ने की है। चाहे वह अटल बिहारी वाली नेतृत्व वाली सरकार रही हो या नरेंद्र मोदी वाली सरकार रही हो या छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह वाले सरकार हमने लगातार किसानों की तरक्की के लिए काम किया है।