भिलाई में BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बोले- पर्दे के पीछे से कांग्रेस वायरल कर रही पुलिस के वीडियो, शांतिपूर्ण रहा BJYM का प्रदर्शन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बोले- पर्दे के पीछे से कांग्रेस वायरल कर रही पुलिस के वीडियो, शांतिपूर्ण रहा BJYM का प्रदर्शन

BHILAI. छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भिलाई में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अरुण साव ने कहा कि भाजयुमो के प्रदर्शन से प्रदेश सरकार बौखला गई है। इसलिए पर्दे के पीछे से कॉंग्रेस पुलिस के वीडियो वायरल कर रही है। सच्चाई यह है कि बीजेपी और भाजयुमो की संस्कृति शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर युवाओं का भरोसा उठ गया है, इसलिए हाल ही में हुए सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के एग्जाम में फॉर्म भरने के बाद भी युवा परीक्षा देने नहीं पहुंचे। 





भिलाई में बीजेपी कार्यालय भवन का लोकार्पण 





बता दें कि मंगलवार (20 जून) को भिलाई में बीजेपी कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर वास्तु पूजा का आयोजन किया गया। भगवामय और राममय वातावरण के बीच दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अधयक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, जिला बीजेपी अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पूजा और हवन में शामिल हुए। 





प्रदर्शन पर क्या बोले SSP प्रशांत अग्रवाल





इधर, भाजयुमो के वीडियो वायरल होने के मामले में एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि बीते दिन एक राजनीति पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जिसमें लगभग 6-7 हजार लोग थे। सीएम हाउस घेराव के लिए निकले थे। उनके लिए बेरिकेड लगाए थे। बल भी तैनात थे लेकिन कुछ स्थानों पर अभद्रता और धक्का मुक्की भी हुई। उसके संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने FIR दर्ज की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में थी, कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड क्रास करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की और उसमें सफल भी हुई। कुछ लोगों ने पुलिस को अपशब्द कहे हैं उसके वीडियो भी सामने आए हैं। उसके आधार पर कार्रवाई की गई है।







  • ये भी पढ़े... 







गरियाबंद में राशन-श्रम कार्ड और पीएम आवास के नाम पर ठगी, सरकारी कर्मचारी बताने वाली 3 महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक





PCS घोटाले को लेकर किया था प्रदर्शन





गौरतलब है कि बीते दिन सीजीपीएससी में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था और सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी हुई थी। वहीं प्रदर्शन के दौरान अपने दायित्व निर्वहन के वक़्त के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा गाली गलौज करते हुए वीडियो भी नजर आए थे। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने पर कई कार्यकर्ताओं ने एक साथ निरीक्षक गौरव साहू को खींचकर नीचे गिरा दिया था, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आ गई थी, जिन्हे मेकाहारा में भर्ती किया गया है। इस मामले में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव BJP state president Arun Saw BJYM performance in Chhattisgarh BJYM performance upset the state government youth lost faith in Congress government छत्तीसगढ़ में BJYM का प्रदर्शन BJYM के प्रदर्शन से बौखलाई प्रदेश सरकार कांग्रेस सरकार से उठ गया युवाओं का भरोसा