छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल, बोले- राजीव मितान क्लब का असली मकसद क्या?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल, बोले- राजीव मितान क्लब का असली मकसद क्या?

RAIPUR. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी नया रायपुर में होने वाले विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले बीजेपी ने प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी से 10 सवाल किए हैं और उनसे जवाब मांगा है।



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी जो सवाल किए हैं वे इस प्रकार हैं।



1. कहां गए बेरोजगार युवाओं के भत्ते के 14 हजार 750 करोड़ रुपए?



2. क्यों नहीं मिला प्रदेश के युवाओं को रोजगार?



3. क्यों नहीं बन पाए 200 फुड प्रोसेसिंग यूनिट?



4. निवेश को आकर्षित क्यों नहीं कर पाई प्रदेश सरकार?



5. पीएससी घोटाला करके युवाओं के साथ छल क्यों?



6. 18 हजार युवाओं समेत 28 हजार लोगों की आत्महत्या के बारे में क्या मुख्यमंत्री से जबाव तलब करेंगे?



7. प्रदेश के युवा नशे और अवसाद की गिरफ्त में क्यों आए?



8. बेरोजगारी चरम पर, झूठे दावों पर गौर फरमाएंगे राहुल?



9. आरक्षण पर प्रदेश को क्यों भरमा रही है प्रदेश सरकार?



10. राजीव मितान क्लब का असली मकसद क्या है?



विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन को संबोधित करेंगे राहुल गांधी



बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे, यहां वे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में होने वाले विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन शामिल होंगे। इस सम्मेलन में राहुल गांधी विशेष रूप से सभा को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ PCC चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे।



ये खबर भी पढ़ें... 



BJP के खिलाफ 212 बिंदुओं को काला चिट्ठा जारी, कुमारी सैलजा बोलीं- कांग्रेस किसी से नहीं डरती, दीपक बैज ने मोदी सरकार पर बोला हमला



शनिवार को होने वाले सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।


रायपुर न्यूज राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा Rahul Gandhi visit to Chhattisgarh BJP asked 10 questions to Rahul Gandhi राजीव युवा मितान सम्मेलन BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सवाल BJP ने राहुल गांधी से किए 10 सवाल Rajiv Yuva Mitan Sammelan BJP state president Arun Saw questions Raipur News
Advertisment