छत्तीसगढ़ BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बोले- जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी ही पाएगा टिकट, धर्मांतरण कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बोले- जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी ही पाएगा टिकट, धर्मांतरण कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के टिकट वितरण और खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने पर साव ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने धर्मांतरण और धान खरीदी को लेकर कांग्रेस और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। साव ने कहा कि, स्पष्ट रूप से जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को बीजेपी टिकट देगी। समय बताएगा टिकट किसे मिलेगा, लेकिन ये तय है कि जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी बीजेपी की ओर से मैदान में आएगा।



बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल: साव 



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने आगे कहा कि बीजेपी की चुनाव समिति और पार्लियामेंट्री समिति टिकट तय करेगी। किसे प्रत्याशी बनाना है टिकट देना है। लेकिन पार्टी से जो भी तय होगा पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सभी कार्यकर्ताओं को उस आदेश को मानना होगा। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसका पालन करेगा। आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, भारतीय जनता पार्टी में जो भी आना चाहेगा उसका स्वागत है। जो भी नाम आएगा उस पर विचार करेंगे।



धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना



साव ने आगे कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून वापस लेने के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने ऐसा निर्णय करके धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से हिंदू समाज और बहुसंख्यक समाज के खिलाफ तुष्टीकरण का काम किया है। कांग्रेस की यह सोच हिंदू विरोधी सोच है। कांग्रेस पार्टी की देश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने की सोच का ये नतीजा है। आगे साव ने धान और किसान के मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि, आज धान की यदि व्यवस्थित खरीदी का सिस्टम बना है तो यह बीजेपी सरकार की देन है। समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के कारण हुआ है।




  • ये भी पढ़े...




सूरजपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्यों बनाया गया बंधक



किसान विरोधी काम कर रही कांग्रेस सरकार



उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आज अव्यवस्था से किसान परेशान हैं। किसानों का रकबा काटा गया, वर्मी कंपोस्ट के लिए बाध्य किया गया, किसानों को आज फर्टिलाइजर नहीं मिल रहा, ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है, किसानों को पंप के कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस हमेशा से किसान विरोधी रही है। आज भी वही किसान विरोधी काम राज्य की कांग्रेस सरकार कर रही है। कांग्रेस ने केवल किसानों को अपमानित और प्रताड़ित करने का काम किया है। आगे साव ने शिवरीनारायण में बीजेपी प्रवेश उत्सव को लेकर खड़े हो रहे सवाल पर कहा कि, मेरे बात संज्ञान में आई है इस पर मैं चर्चा करूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ हुआ होगा। कांग्रेस इस पर प्रोपेगेंडा कर रही है।


Bilaspur News बिलासपुर न्यूज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव Chhattisgarh BJP State President Arun Saw BJP will give ticket only to the winning candidate target on Congress regarding conversion law Congress government working against farmers बीजेपी जिताऊ प्रत्याशी को ही देगी टिकट धर्मांतरण कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना किसान विरोधी काम कर रही कांग्रेस सरकार