BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा दावा, बोले- प्रदेश में बदलेगी सरकार, PM आवास की फाइल पर पहले साइन फिर होगी CM पद की शपथ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा दावा, बोले- प्रदेश में बदलेगी सरकार, PM आवास की फाइल पर पहले साइन फिर होगी CM पद की शपथ

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। चुनाव करीब आने के साथ ही विपक्षी दल बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप और सियासी जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं और बदलाव का दम्भ भर रही हैं तो दूसरी तरफ सत्ताधारी कांग्रेस अपने पांच सालों के काम के बूते सरकार में वापसी का दावा कर रही हैं।





बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला





बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। अरूण साव ने पीएम आवास के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही पहले पीएम आवास के फाइलों पर साइन होगी उसके बाद ही मुख्यमंत्री की शपथ ली जाएगी। अरुण साव ने कहा कि बारिश के बीच मकान नहीं होने से प्रदेश के गरीबजनों को समस्याएं उठानी पड़ रही है।





साव बोले- इस बार BJP की सरकार आ रही है





अरुण साव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को फिर से एक बार पत्र लिखा है। यह पत्र लिखकर उन्होंने गरीबों के जख्मों पर नमक छिड़का है। इसी तरह से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पंचायत मंत्री रहते हुए पत्र लिखा था इस तरह भूपेश सरकार हर वर्ग को धोखा दे रही है। अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता अच्छे से जान चुकी है, अब सरकार के जाने का समय है। इस बार के चुनाव में बीजेपी सरकार आ रही। प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया कि सरकार बदलते ही पहले प्रधानमंत्री आवास के फाइन पर साइन होगा जिसके बाद ही मुख्यमंत्री की शपथ होगी।





ये भी पढ़ें... 





रायपुर में जूड़ा ने हड़ताल के दौरान टेंट में चालू रखी OPD की सुविधा, टेंट में सेवाएं रहीं संचालित, बोले– काका क्या हुआ तेरा वादा





कांग्रेस की प्रगति यात्रा पर बोले नेता प्रतिपक्ष चंदेल





दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कांग्रेस की प्रगति यात्रा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि CM, महापौर दक्षिण विधानसभा में पदयात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं। आगामी चुनाव के बाद उनको विपक्ष की भूमिका अदा करनी है, इसलिए पदयात्रा का प्रैक्टिस अभी से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच अपने कामकाज को लेकर जाएं, CM से कहना चाहूंगा आप पदयात्रा कर रहे अच्छा है, जो भी विधायक हैं उनको भी कहे पदयात्रा करें। नवंबर के बाद आपको पदयात्रा पर ही निकलना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी अभी से विपक्ष की भूमिका की प्रैक्टिस कर रही है।



छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव Arun Sao's big claim छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Sao targets Bhupesh government Chhattisgarh BJP State President Arun Sao Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ न्यूज अरुण साव का बड़ा दावा साव ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना Chhattisgarh News