कटनी में BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा बोले- दिग्गी और कमलनाथ दोनों मदारी, डमरू बजाते, तोते को जाल में फंसाकर रटाते हैं

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कटनी में BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा बोले- दिग्गी और कमलनाथ दोनों मदारी, डमरू बजाते, तोते को जाल में फंसाकर रटाते हैं

Katni. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एकदूसरे को झूठा बताने, भ्रष्टाचारी बताने, वादाखिलाफी करने के आरोप तो आजकल आम हैं। वहीं कटनी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तीखा व्यंग करते हुए उन्हें मदारी कह डाला। शर्मा कटनी में हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां अपने उद्बोधन के दौरान कांग्रेस के इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों पर जमकर निशाने साधे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • ग्वालियर में लग्जरी कार में बैठकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बनकर आया और दो आरोपियों को पुलिस से छुड़ा ले गया युवक 



  • यह बोले वीडी शर्मा



    अपने उद्बोधन में वीडी शर्मा ने प्रदेश की शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और इसके बाद उन्होंने तोप का मुंह कांग्रेस के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की तरफ कर दिया। शर्मा ने कहा कि ये (दिग्विजय सिंह और कमलनाथ) झूठ बोलने वाले मदारी हैं। दोनों इकट्ठे होते हैं, रात को मिलते हैं और फिर यह योजना बनाते हैं कि तुम ये डमरू बजाना, मैं ये डमरू बजाऊंगा। तुम यह झूठ बोलना और मैं यह झूठ बोलूंगा। वीडी शर्मा बोले कि इसके बाद दोनों अलग-अलग रास्ते पर निकलते हैं और झूठ बोलने लगते हैं। वीडी ने कहा कि इनके जाल में फंसना नहीं चाहिए। ये लोग तोते को जाल में फंसा कर तोते को रटाते हैं, ये वो मदारी हैं जो 24 घंटा झूठ बोलते हैं। 




    कमलनाथ और दिग्विजय सीएम को कह रहे हैं झूठा




    दरअसल बीते कुछ दिनों से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान को झूठा बता रहे हैं। उन्हें घोषणावीर, और घोषणाओं की मशीन करार दे रहे हैं। वहीं जब सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में लाड़ली बहना योजना में आने वाले समय में 3 हजार रुपए तक देने का ऐलान किया तो कमलनाथ ने कहा था कि मंच पर चढ़ते ही शिवराज ने लाड़ली बहना योजना की राशि 3 गुना कर दी, यह भरी सभा में बोला गया झूठ है। वहीं दिग्विजय सिंह ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को सबसे बड़ा झूठा करार दिया है। 


    कमलनाथ Kamal Nath CONGRESS कांग्रेस दिग्विजय सिंह Digvijay Singh BJP बीजेपी BJP state president VD Sharma BJP प्रदेशअध्यक्ष VD शर्मा