राजस्थान में 2 सितंबर से BJP की यात्राएं, जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत, कोई एक नेता लीड नहीं करेगा, बड़े नेता रोटेशन से होंगे शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में 2 सितंबर से BJP की यात्राएं, जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत, कोई एक नेता लीड नहीं करेगा, बड़े नेता रोटेशन से होंगे शामिल

JAIPUR. पार्टी एकजुट है और सामूहिक नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ रही है। इसका संदेश देने के लिए राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं में प्रदेश के सारे बड़े नेता रोटेशन से सभी यात्राओं में शामिल होंगे। किसी एक नेता के हाथ में यात्रा की कमान नहीं रहेगी। यात्राओं की शुरूआत करने के लिए भी चार बड़े केन्द्रीय नेता आएंगे जो दो, तीन, चार और पांच सितम्बर को प्रदेश के चार प्रमुख धार्मिक स्थलों से यात्राओ की शुरूआत करेंगे।



बीजेपी में नेतृत्व बना एक बड़ा मुद्दा



राजस्थान बीजेपी में नेतृत्व एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कई बड़े चेहरों के चलते पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व किसी एक चेहरे के हाथ में कमान देने के बजाए सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव में जाना चाहता है। यही कारण है कि पहले तो पार्टी की यात्राओं को लेकर असमंसज बना रहा और फिर इस बात का असमंजस बना रहा कि आखिर इन यात्राओं का नेतृत्व करेगा कौन, क्योंकि पिछले चार चुनावों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ही यात्राओं का नेतृत्व करती रही हैं। जब वे सत्ता में रहीं तो उन्होंने सुशासन यात्राएं निकालीं और जब सत्ता से बाहर रहीं तो परिवर्तन यात्राएं निकालीं, लेकिन इस बार स्थितियां अलग हैं। यही कारण है कि चुनाव पूर्व यात्राएं भी चार हिस्सों में बांट दी गई हैं और नेतृत्व भी सामूहिक कर दिया गया है।



ऐसे निकलेंगी यात्राएं



राजस्थान में बीजेपी की चुनाव पूर्व यात्राएं किसी बड़े धार्मिक स्थल से ही रवाना होती हैं। पिछली बार राजे ने राजसमंद में चारभुजानाथ से यात्रा की शुरूआत की थी। इस बार भी ट्रेंड कायम रहेगा। इस बार एक नहीं बल्कि राजस्थान के चार दिशाओं में स्थित चार प्रमुख धार्मिक स्थलों से यात्राएं निकलेंगी। इसके तहत दो सितम्बर को पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से यात्रा रवाना होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे रवाना करेंगे। इस यात्रा के संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी होंगे।



पूर्व सांसद इस यात्रा के संयोजक



इसके बाद तीन सितम्बर को दक्षिण राजस्थान में बांसवाड़ा और डूंगरपुर की सीमा पर स्थित आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल से यात्रा रवाना होगी। इसे सम्भवतः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। इस यात्रा के संयोजक पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया होंगे। चार सितम्बर को उत्तरी राजस्थान में हनुमानगढ जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर से यात्रा रवाना होगी। इसे सम्भवतः केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी रवाना करेंगे। पूर्व सांसद सीआर चैधरी इस यात्रा के संयोजक होंगे। वहीं पांच सितम्बर को पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल रामदेवरा से यात्रा रवाना होगी। इसे सम्भवतः केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। राजेन्द्र गहलोत इस यात्रा के संयोजक होंगे।



हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी यात्राएं



सवाई माधोपुर यात्रा के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने “द सूत्र“ को बताया कि यात्राएं सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। हर यात्रा औसतन 45 से 53 विधानसभा क्षेत्र कवर करेगी। हर दिन स्वागत सभाएं और शाम के समय एक बड़ी सभा होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सभा कराई जाएगी और अन्य गतिविधियां भी होंगी।



सभी नेता सभी यात्राओं में शामिल होंगे



चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में कोर ग्रुप के सभी बड़े नेता, राजस्थान से जुड़े केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी सभी यात्राओं में रोटेशन से शामिल होंगे। सभी बडे नेता प्रदेश की हर दिशा में जाएंगे। इनके अलावा दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े केन्द्रीय नेता भी यात्राओं को हिस्सा बनेंगे।

 


Rajasthan News राजस्थान न्यूज BJP Yatras in Rajasthan BJP Parivartan Yatras JP Nadda start Yatras राजस्थान में बीजेपी की यात्राएं बीजेपी परिवर्तन यात्राएं जेपी नड्डा करेंगे  यात्राएं की शुरूआत