मप्र में बीजेपी रूठों को मनाने जुटी, बैठक का आयोजन, सीएम शिवराज ने कहा-ऐसी बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मप्र में बीजेपी रूठों को मनाने जुटी, बैठक का आयोजन, सीएम शिवराज ने कहा-ऐसी बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो

BHOPAL. मध्य प्रदेश के चुनावी साल में अब बीजेपी रूठों को मनाने में जुट गई है। इसी क्रम में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 5 जून शाम हुई इस बैठक का उद्देश्य पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को काम करना है। इस दौरान सीएम ने नेताओं को दो-टुक लहजे में कहा कि ऐसी बयानबाजी न करें जिससे पार्टी को नुकसान हो। बैठक में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया और सागर से विधायक शैलेंद्र जैन शामिल रहे।



विधायकों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाया आरोप



बैठक में गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच तनातनी देखी गई। इस दौरान गोविंद सिंह ने कहा- उनकी छवि खराब की जा रही है। जबकि भूपेंद्र सिंह ने भी ठीक यही आरोप लगाया। जबकि दो अन्य विधायकों शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया ने सीधे मंत्री भूपेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया और शिकायती लहजे में कहा- वह सागर जिले में एकतरफा फैसला लेते हैं और संगठन भी खुद ही चला रहे हैं। दोनों ने कहा- सागर में किसी भी तरह के फैसले और कार्यक्रम में विधायकों को महत्व नहीं दिया जाता है। भूपेंद्र सिंह पर केवल इन 2 विधायकों ने ही नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह ने भी यह आरोप लगाया कि वह विरोधियों की मदद कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें...



मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 5 दिन टली, केरल में ही तय तारीख से 8 दिन बाद पहुंचेगा मानसून, तीन सप्ताह तक सहनी होगी गर्मी



सीएम आज मलाजखंड दौरे पर



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 6 जून को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वह सुबह 10 बजे झाबुआ से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इंदौर पहुंचकर जबलपुर के लिए निकलेंगे। दोपहर 12 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से बालाघाट के मलाजखंड के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.45 पर मलाजखण्ड पहुंचेंगे। जहां महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही कई विकास कार्यों की भी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे मलाजखंड से जबलपुर पहुंचकर राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचकर शाम 6 बजे ग्वालियर जाएंगे। जहां वे स्थानी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 10 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे।


MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 MP BJP एमपी बीजेपी CM Shivraj सीएम शिवराज efforts to persuade the ruthas intensify रूठों को मनाने कवायद तेज