बलरामपुर में जर्जर सड़क को लेकर BJP का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने रोड के कीचड़ में धान रोपाई कर जताया विरोध

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बलरामपुर में जर्जर सड़क को लेकर BJP का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने रोड के कीचड़ में धान रोपाई कर जताया विरोध

BALRAMPUR. बारिश के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत खराब होती जा रही है। इसके लिए जगह-जगह विरोध भी हो रहा है। इस बीच बलरामपुर में जर्जर सड़क मरम्मत को लेकर बीजेपी ने अनोखा प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान रोपाई कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई आरोप भी लगाए।



सड़कों की हालत बेहद खराब



बलरामपुर में सड़कों की हालत बेहद खराब है। जिला अस्पताल चौक पर करीब 100 मीटर तक सड़क पर गड्ढा हो गया है, जिसमें कीचड़ जमा है। इनकी सुध लेने वाले कोई नहीं है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। इन जर्जर सड़क की मरम्मत ना होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसे जनता में काफी आक्रोश भी है और सड़कों को सुधारने की मांग भी लोग कर चुके हैं।



ये भी पढ़ें.... 



लवर से झगड़ा हुआ तो हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई गर्लफ्रेंड, मनाने के लिए बॉयफ्रेंड भी चढ़ा, 2 घंटे चला ड्रामा, जानें आगे क्या हुआ



सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन



बलरामपुर जिला मुख्यालय की सड़कें जर्जर हो चुकी है। इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। ये सड़के बारिश के मौसम में और भी खराब हो रहे हैं। इसे लेकर सड़क निर्माण की मांग को लेकर बीजेपी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। सड़कों पर बने गड्डे में जमा मिट्टी और पानी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई की है। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 बलरामपुर जिला मुख्यालय से होकर गुजरती है। ये सड़क छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने का काम करती है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। सड़क की मरम्मत न होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धान रोपाई कर सरकार का विरोध किया है।


रोड के कीचड़ में लगाई धान बलरामपुर न्यूज बलरामपुर में अनोखा विरोध प्रदर्शन BJP का अनोखा विरोध प्रदर्शन Balrampur News unique protest in Balrampur Unique protest of BJP Paddy planted in the mud of the road
Advertisment