BHOPAL. कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रणनीति तय कर ली है। कांग्रेस जहां बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाएगी तो बीजेपी विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में ये फैसला किया गया। इसके अलावा बीजेपी ने तय किया है कि हर विधानसभा में विधानसभा सम्मेलन होंगे। युवा मोर्चा तिरंगा यात्रा निकालेगा और जनता की पार्टी से क्या उम्मीदें हैं इसके लिए फीडबैक लिया जाएगा।
क्यों ले रहे फीडबैक
बीजेपी आखिरकार जनता का फीडबैक क्यों लेना चाह रही है। दरअसल अबतक जितने चुनावी सर्वे सामने आए हैं उसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई गई है। कुछ सर्वे में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। इसलिए कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि जनता इसबार बदलाव के मूड में हैं। जैसे-जैसे कार्यकर्ता पब्लिक से फीडबैक लेंगे, बीजेपी उसी आधार पर अपनी रणनीति तैयार करेगी।
क्या हुए मुख्य निर्णय
-इस बार अकेले सीएम की नहीं होगी जन आशीर्वाद यात्रा
-अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग नेता निकालेंगे यात्रा, पूरा रोडमैप किया जाएगा तय
-ग्वालियर-चंबल में तोमर, सिंधिया, मालवा में कैलाश विजयवर्गीय, बुंदेलखंड में वीडी शर्मा कर सकते हैं यात्रा का नेतृत्व
-यूसीसी को लेकर समर्थन के लिए अलग-अलग वर्ग के बीच में जाएगी बीजेपी, खड़ा किया जाएगा बड़ा कैंपेन
-51 फीसदी वोट बढ़ाने पर चर्चा, जुलाई में पन्ना प्रभारियों के सम्मेलन होंगे