JAIPUR. पेपर लीक, महिला अत्याचार और ऐेसे ही तमाम मुद्दों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बीजेपी अब जिलों में प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू करेगी। इसके तहत जुलाई में जयपुर, अजमेर और झुंझुनूं में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। यह प्रदर्शन महिलाओं, किसानों और युवाओं की ओर से किए जाएंगे। यानी बीजेपी अब अपने अनुषांगिक संगठनों को भी सरकार के खिलाफ मैदान में उतारेगी।
महिला उत्पीडन और अत्याचार के खिलाफ जयपुर में विरोध प्रदर्शन 5 जुलाई को
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार आगामी 5 जुलाई को महिला उत्पीडन और अत्याचार के खिलाफ जयपुर में प्रदेशभर की महिलाएं विरोध प्रदर्शन करेंगी। वहीं आगामी 12 जुलाई को झुंझुनूं में किसान कर्जमाफी और वादाखिलाफी को लेकर किसान समुदाय गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगा और 18 जुलाई को अजमेर मे युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ते की वादाखिलाफी और पेपर लीक का जख्म देने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवा विरोध प्रदर्शन करेंगे।