छत्तीसगढ़ बीजेपी 3 अगस्त से चुनाव घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेने की करेगी शुरुआत,कुशाभाउ ठाकरे परिसर में होगा कार्यक्रम 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ बीजेपी 3 अगस्त से चुनाव घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेने की करेगी शुरुआत,कुशाभाउ ठाकरे परिसर में होगा कार्यक्रम 






Raipur. इस गुरुवार याने तीन अगस्त से बीजेपी घोषणा पत्र के लिए जनता के बीच पहुँचने के अभियान की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर से होगी। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधानसभा वार बूथों तक जाएगी और नागरिकों से सूझाव लेगी।





हर बूथ तक पहुँचेगी सुझाव पेटी




बीजेपी ने घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए समिति बनाई है। इसके समन्वयक सांसद विजय बघेल हैं। इस बार घोषणा पत्र की तैयारी में आम नागरिक की भी हिस्सेदारी हो इसके लिए बीजेपी ने व्यापक रणनीति बनाई है। इसके लिए यह तय किया गया है कि, मतदान केंद्रों तक बीजेपी सुझाव पेटी रखेगी और नागरिकों से अपील करेगी कि, बीजेपी के घोषणा पत्र में वे जिन विषयों को चाहते हैं उसे लिखें। प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में सुझाव पेटी जाएगी।





कार्यक्रम की शुरुआत कुशाभाउ ठाकरे परिसर से




बीजेपी के इस अभियान की शुरुआत कुशाभाउ ठाकरे परिसर में एक कार्यक्रम से हो रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना भेज दी गई है।इन में सभी ज़िलाध्यक्ष तो शामिल होंगे ही, संभाग जिला और विधानसभा प्रभारी भी शामिल होंगे।


Chhattisgarh BJP जनता की राय से घोषणा पत्र तैयार करेगी भाजपा Raipur News छत्तीसगढ़ भाजपा BJP will prepare manifesto with public opinion डॉ. रमन सिंह Dr. Raman Singh रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार