अरुण तिवारी, BHOPAL. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक और नए अभियान पर निकलने वाली है। विकसित भारत के बाद अब पार्टी गांव चलें अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर हर मंत्री और नेता गांव में रात गुजारेंगे। हर नेता को 24 घंटे गांव में रुककर लोगों से संवाद भी करना होगा। बीजेपी ने विधानसभा की तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट भी शुरू कर दिया है। हर बूथ को नमो बूथ नाम दिया गया है।
मिशन मोदी के लिए गांव तक हर आदमी को जोड़ने का काम
मध्यप्रदेश में मिशन मोदी को पूरा करने के लिए एक बार फिर बीजेपी ने अपने सभी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को झोंक दिया है। पार्टी शहर से लेकर गांव तक हर आदमी को जोड़ने पर काम कर रही है। विकसित भारत अभियान के तहत नगरों के लोगों तक पार्टी पहुंची है और अब हर गांव तक पहुंचने वाली है।
हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का टारगेट
गांव के लोगों से सीधा संबंध बनाने के लिए बीजेपी ने गांव चलें अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी समेत सभी नेता 24 घंटे गांव में रुकेंगे। यानी एक रात गांव में गुजारेंगे। अभियान के तहत गांव में वे किसी गरीब व्यक्ति की झोपड़ी में रात बिताएंगे। किसी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के व्यक्ति के घर में भोजन करेंगे। चौपाल पर खाट लगाकर लोगों से संवाद किया जाएगा। हर गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। जिन लोगों को मोदी की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको तत्काल लाभ दिलाया जाएगा। कुल मिलाकर बीजेपी का टारगेट हर बूथ पर 10 फीसदी वोट बढ़ाने का है।
आ अब गांव चलें अभियान
24 घंटे गांव में रुकेंगे सीएम से लेकर मंत्री-विधायक
गांव में ही रात गुजारेंगे बीजेपी के नेता
गरीब की झोपड़ी में रात बिताएंगे सभी नेता
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के घर में खाएंगे खाना
चौपाल पर होगा गांव के लोगों से संवाद
तत्काल दिलाया जाएगा मोदी की गारंटी स्कीम का फायदा
मोदी के संकल्प पत्र में शामिल किए जाएंगे सुझाव
बीजेपी ने हर बूथ को नमो बूथ नाम दिया है। यानी लोकसभा चुनाव का बूथ मैनेजमेंट शुरू हो गया है। बीजेपी की नजर इस बार युवा वोटर्स पर सबसे ज्यादा है। मतदाता दिवस पर युवाओं के लिए न सिर्फ पीएम मोदी ने संदेश दिया है बल्कि बीजेपी को इन युवा वोटर्स को नमो एप से जोड़ने का टारगेट भी दे दिया है। पार्टी इनसे सुझाव लेगी जो मोदी के संकल्प पत्र में शामिल किए जाएंगे।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने पर खास फोकस
बीजेपी ने इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। 28 सीटें बीजेपी के पास हैं और 29वीं सीट को जीतने के लिए नई रणनीति पर काम हो रहा है। पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने के लिए भी खास फोकस किया है।