छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय उपचुनाव में 7 वार्ड जीती बीजेपी, 6 में कांग्रेस को सफलता, विधानसभा की तर्ज पर लड़े गए थे चुनाव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय उपचुनाव में 7 वार्ड जीती बीजेपी, 6 में कांग्रेस को सफलता, विधानसभा की तर्ज पर लड़े गए थे चुनाव

Chhindwara. छिंदवाड़ा में नगरीय निकायों के उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के बाद बीजेपी ने जहां 13 में से 7 सीटों पर कब्जा किया है वहीं कांग्रेस ने भी 6 सीट पर परचम लहराते हुए सफलता हासिल की है। बता दें छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 42 का चुनाव पूरी तरह से विधानसभा की तर्ज पर लड़ा गया था। जहां चुनाव प्रचार की कमान मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों ने संभाल रखी थी। यहां बीजेपी के प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने 436 मतों से जीत हासिल की है। 



पार्टियों ने बनाया था नाक का सवाल




छिंदवाड़ा में हुए 13 वार्डों के उपचुनावों को बीजेपी और कांग्रेस ने नाक का सवाल बना रखा था। कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक सक्सेना ने कमान संभाल रखी थी तो वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह और नाना मोहड़ समेत अमेठी में स्मृति ईरानी का प्रचार संभालने वाले लोकसभा विस्तारक अशोक यादव भी जुटे हुए थे। वार्ड नंबर 42 सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। यहां बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भी यही रिजल्ट रहने वाला है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • छतरपुर में बागेश्वर धाम पहुंचीं शिवरंजनी, बोलीं- धीरेंद्र शास्त्री से शादी का नहीं कोई संकल्प, अज्ञातवास पर पं धीरेंद्र शास्त्री



  • वीडी शर्मा का बयान, जनता ने दिखाया आइना



    वहीं नगरीय निकाय के उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने इतिहास रचा है। छिंदवाड़ा में बीजेपी के इस प्रदर्शन का असर विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। शर्मा ने कहा कि जनता ने प्रियंका वाड्रा, कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार को आइना दिखा दिया है। हमारे प्रत्याशी को 62 फीसदी वोट मिले। जनता ने छोटे चुनाव में कांग्रेस को बड़ा आइना दिखाया है। 



    वार्ड नंबर 42 हमेशा रहा बीजेपी के पास




    दरअसल छिंदवाड़ा में परिसीमन के पहले और बाद से वार्ड नंबर 42 पर बीजेपी हमेशा अपना प्रत्याशी जिताती आई है, इसलिए उपचुनाव में इस वार्ड को बीजेपी ने नाक का सवाल बना लिया था। 2016 में यहां बीजेपी की अनिता दिनेश मालवी ने कांग्रेस की प्रीति सोनी को 285 वोटों से शिकस्त दी थी। 2022 में जगदीश झांझोट कांग्रेस उम्मीदवार थे वहीं दिनेश मालवी बीजेपी की ओर से चुनाव लड़े थे। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सभापति राजेश भोयर भी मैदान में थे। त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी के बागी राजेश भोयर जीते थे। उनकी मौत के बाद ये उपचुनाव हुए। 




     


    Chhindwara News छिंदवाड़ा न्यूज़ Urban body by-election BJP won 7 out of 13 wards Congress success in 6 नगरीय निकाय उपचुनाव 13 में से 7 वार्ड जीती बीजेपी 6 में कांग्रेस को सफलता