सीधी में युवक पर पेशाब करने वाला BJP नेता प्रवेश शुक्ला का मकान तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन पहुंची

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सीधी में युवक पर पेशाब करने वाला BJP नेता प्रवेश शुक्ला का मकान तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन पहुंची

Sidhi. सीधी घटना की जांच के लिए बीजेपी ने आदिवासी नेता और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। आरोपी प्रवेश शुक्ला का मकान तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। भरी संख्या पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार (4 जुलाई) की रात में एक युवक के ऊपर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने लघु शंका किया था।  युवक द्वारा पेशाब किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। प्रदेश सरकार हो या जिला प्रशासन हर कोई इस वीडियो के बाद हरकत में आ गया। देर रात आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके थे।



प्रवेश के पिता बोले- बेटा साजिश का शिकार हुआ



प्रवेश शुक्ला के पिता ने कहा- चार-पांच साल से वो (प्रवेश शुक्ला) विधायक प्रतिनिधि (बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला) हैं। आज भी वे विधायक प्रतिनिधि हैं। बीजेपी नेता हैं, इसी कारण से वे साजिश के शिकार हुए हैं। राजनीति के चलते इस तरह की हवा दी जा रही है। 




— TheSootr (@TheSootr) July 5, 2023



यह भी पढ़ें 






लीपा-पोती के भी हुए जमकर प्रयास



इस मामले में शुरुआती दौर में वीडियो वायरल होने के बाद से ही लीपापोती के काफी प्रयास किए गए। आरोपी ने अपने चाचा के जरिए थाने में एक शिकायत दी कि सरपंच चुनाव के चलते विरोधियों ने फर्जी वीडियो वायरल कराया गया है। वहीं पीड़ित युवक से भी लिखवा लिया गया कि वीडियो फर्जी है और ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। इधर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भी आरोपी प्रवेश शुक्ला से कोई संबंध न होने की सफाई दी। 



कांग्रेस भी मैदान में कूदी



विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सफाई देने के बाद कांग्रेस भी इस पूरे मामले में उतर गई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने प्रवेश शुक्ला की सदस्यता और पद संबंधी दस्तावेज वायरल कर दिए। जिसमें साफ लिखा हुआ था कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता है। 



सीएम ने एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए



बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने ट्वीट किया था कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की न तो कोई जाति होती है और न ही धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है। 


MP News MP न्यूज़ सीधी पेशाब कांड Sidhi-pee scandal accused Pravesh Shukla arrested accused is BJP worker आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार बीजेपी वर्कर है आरोपी