/sootr/media/post_banners/d5d46846d0cb07c87669cbb0b16e13319b014d4ebb603ac6eec7dde2fabe8474.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को 4 काम दिए गए हैं, जिन्हें उन्हें 10 दिन के अंदर निपटाने को कहा गया है। पूरे प्रदेश के विधानसभा सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं को ये दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कैंपेन के दौरान वाहनों पर 'फिर एक बार बीजेपी सरकार' लिखवाने के भी आदेश दिए गए हैं।
पहले टास्क में 10 दिन में 200 लोगों को फोन कॉल
भोपाल में विधानसभा सम्मेलन के दौरान बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पहले टास्क के रूप में 10 दिन में 200 लोगों को फोन कॉल करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कॉल में लोगों के हालचाल पूछने के साथ उनके क्षेत्र की जानकारी लेनी होगी। आपको बता दें कि इन 200 लोगों की लिस्ट में 100 लोग बीजेपी के और अन्य 100 जनता होगी।
दूसरा टास्क- गाड़ियों पर कमल का फूल बनवाने के आदेश
दूसरे टास्क में पार्टी के प्रचार-प्रसार को महत्व को दिया गया है। इसमें बूथ स्तर पर जिन बीजेपी समर्थकों या कार्यकर्ताओं के पास बाइक और फोर व्हीलर हैं, उनकी लिस्ट बनाकर फोर व्हीलर पर कमल का फूल बनवाना है। यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया, बैनर, पोस्टर भी लगवाने हैं। हर बूथ पर 10 मोटरसाइकिल मालिकों की लिस्ट तैयार की गई है।
तीसरा टास्क- वोटर्स के घर चाय पीने जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी के मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं को तीसरे टास्क में वोटर्स से कॉन्टेक्ट बनाए रखने को कहा है। बीजेपी संगठन ने वोटर लिस्ट में 30 मतदाताओं पर एक पन्ना प्रभारी के साथ पन्ना समिति बनाई है। पन्ना समिति के सदस्य अपने पेज में दर्ज 30 वोटर में से रोजाना 2 मतदाताओं के घर चाय पीने जाएंगे।
चौथा टास्क- दीवारों पर लिखवाएं; 'फिर एक बार बीजेपी सरकार'
बीजेपी कार्यकर्ताओं को चौथे टास्क में ये निर्देश दिए गए हैं कि हर बूथ के इलाके में कम से कम 5 स्थानों पर दीवार लेखन कराएं जाएं। दीवार पर कमल का फूल बनवाकर 'फिर एक बार बीजेपी सरकार' लिखवाकर प्रचार-प्रसार करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us